स्वामी आर. एन. ग्लोबल स्कूल में नववर्ष नव संकल्प के साथ “विटंर कार्निवल” की धूम

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
बीकानेर , 23 दिसम्बर।  परिवर्तन प्रगति का वाहक है‘ इस शाश्वत सत्य को अंगीकार करते हुए स्वामी आर एन ग्लोबल सी. सै. स्कूल करणी नगर में ‘विंटर कार्निवल 2023‘ का आगाज़ हुआ। खुशनुमा प्राकृतिक वातावरण, खिली नरम धूप में प्राथमिक एवं सैकण्डरी विंग के विद्यार्थियों ने ऋतु परिवर्तन उत्सव मनाया।
सम्पूर्ण विद्यालय मनमोहक नृत्यों व मधुर गायन प्रस्तुतियों से नूतन वर्ष के लिए भी स्वागतातुर दिखा। पूरे आयोजन में विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेलों जैसे बाउंसी, ट्रेम्पोलिन, शूटिंग, डॉर्ट्स, फीड दी एनिमल्स, बॉल इन बकेट, ग्लास गेम, रिंग गेम की व्यवस्था रखी गई, जिसमे बच्चों की उमंग व जीतने का जोश चरम पर था।
पूरा वातावरण बीते वर्ष की उपलब्धियों की  चुस्की व नूतन वर्ष की आशाओं, संभावनाओ की गुदगुदी से लबरेज़ था। शाला निदेशक  पार्थ मिश्रा, प्रधानाचार्या श्रीमती बिंदु बिश्नोई, व्यवस्थापक रामलाल स्वामी ने अपनी टीम के साथ विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, उत्कृष्ट सज्जा व्यवस्था और सुनहरी धूप में दमकते चेहरों के जोश और संकल्पो के साथ आयोजन संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *