मदुरै तेरापंथ युवक परिषद् का शपथ ग्रहण संपन्न

shreecreates

मदुरै, 18 मई। स्थानीय तेरापंथ भवन में आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री रश्मि कुमार जी एवं मुनि श्री प्रियांशु कुमार जी के पावन सानिध्य में मदुरै तेरापंथ युवक परिषद् का शपथ ग्रहण समारोह हुआ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

मुनि श्री जी ने नमस्कार महामंत्र एवं जप का प्रयोग कराया। अ.भा. तेयूप के नीतेश कोठारी एवं भाइयों ने मिलकर सामुहिक विजय गीत का संगान किया , ते यू प के निवृतमान अध्यक्ष अमृत चोपड़ा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष विशाल घीया को शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विशाल गीया ने अपनी नवगठित टीम को शपथ दिलाई। पुरानी टीम ने कार्यभाल नव अध्यक्ष को शोपा।

pop ronak

तेरापंथ सभा की तरफ से ते. ट्रस्ट अध्यक्ष ओमप्रकाश कोठारी, तेरापंथ सभा अध्यक्ष अशोक जीरावला, मंत्री अभिनंदन बागरेचा, ते यू प निवर्तमान अध्यक्ष अमृत चोपड़ा, सभा के वरिष्ठ श्रावक नरपत कुमार पारख, नरपतसिंह दुगड़,विजयसिंह भटेरा, श्रेणिक सिंघवी आदि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष विशाल घीया एवं मंत्री ऋषभ नाहटा का माला,साल एवं जैन दुपट्टा द्वारा सम्मान किया। नव गठित टीम को हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। आप की टीम संघ सेवा के प्रति हमेशा समर्पित रहे। एवं आपके 2024-25 कार्यकाल में खुब अच्छा काम हो , संघ का विकास हो ऐसी मंगल कामना की ।
उपस्थित सभी भाई बहिनों ने भी नवगठित टीम का सम्मान करते हुए बधाई दी तथा ॐ अर्हम की ध्वनी से होशला बढ़ाया। उक्त जानकारी मदुरै तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अशोक जीरावला ने दी।

तेयूप मदुरै 2024-25 के लिए अध्यक्ष – विशाल घीया , मंत्री – ऋषभ नाहटा

ते यू प मदुरै 2024-25 की नवगठित टीम निम्न है
अध्यक्ष – विशाल घीया
उपाध्यक्ष – अरुण गोलेछा, संदीप बोकडिया,
मंत्री – ऋषभ नाहटा,
सह मंत्री – अंकित बोथरा, नीलेश संकलेचा,
कोषाध्यक्ष -बिनीत बोथरा, संगठन मंत्री – नितेश कोठारी, निवृतमान अध्यक्ष – अमृतलाल चोपड़ा,
प्रचार प्रभारी – राजकुमार G. नाहटा,
सलाहकार – श्रेयांस डागा, पवन चोपड़ा, गौतम गोलेछा
एवं कार्यकारिणी सदस्य में दीप बरडिया, अक्षय लोढ़ा, अभिषेक फूलफगर, राहुल कोठारी, अंकुर कोठारी, दीपम गोलेछा, विनेश चोपड़ा, विकास संकलेचा, वैभव गिडिया, रौनक बोकडिया, आनंद दुगड़, हर्ष भटेरा, विनोद आंचलिया, नवदीप संकलेचा, पियूष संकलेचा को शामिल किया गया।

स्व. श्रीमती भंवरी देवी नाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *