बीकानेर में स्वाइन फ्लू के बढ़ रहे मामले- 10 दिन में 2 मरीज मिले, कोरोना का भी एक केस आया सामने
बीकानेर , 12 फ़रवरी । बीकानेर में इन दिनों स्वाइन फ्लू के रोगी बढ़ते जा रहे हैं। पिछले दस दिन में दो पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं। एक संदिग्ध मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं एक कोरोना पॉजिटिव भी मिला है। अस्पताल प्रशासन ने गंभीर बीमारियों के लिए डी वार्ड को एक बार फिर सुरक्षित रख दिया है।
स्वाइन फ्लू के संदिग्ध रोगी को भी रविवार को डी वार्ड में ही भर्ती किया गया है। उसकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी। खांसी, जुकाम और बुखार के रोगी हर रोज आ रहे हैं। ऐसे ही लक्षण स्वाइन फ्लू के भी हैं। अब तक मिले दो स्वाइन फ्लू रोगी में एक पीबीएम अस्पताल का डॉक्टर है। हालांकि उन दोनों की स्थिति नियंत्रण में है।
सीजनल बीमारियों के मरीज बढ़े
पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि सीजनल रोग की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। हर रोज करीब 500 रोगी सामने आ रहे हैं, जिसमें 150 को सर्दी, जुकाम व खांसी है। इसी लिए सीजनल बीमारियों से जुड़े गंभीर रोगियों के लिए डी वार्ड सुरक्षित कर दिया गया है।
यहीं पर ऐसे रोगी भर्ती हो रहे हैं। स्वाइन फ्लू और कोरोना के संदिग्ध की अब हर रोज जांच हो रही है। पिछले कुछ दिनों से हर रोज 15 से 30 रोगियों की जांच हो रही है। कोरोना का एक रोगी भी पिछले दिनों सामने आया था, जिसकी स्थिति गंभीर थी।