शिक्षा निदेशक सीताराम जाट से हुई वार्ता अनिश्चितकालीन धरना 32वें दिन भी जारी
बीकानेर, 05दिसम्बर। शिक्षा निदेशालय, बीकानेर के सामने शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर द्वारा पूर्व में मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रिव्यू/नियमित डीपीसी, 86 के वरिष्ठ कर्मचारियों को छोडकर कनिष्ठ कर्मचारियों को पदोन्नति देने एवं प्रकरण को उलझाने, तीन सन्तान मामलों में रिव्यु डीपीसी से पूर्व नियमित डीपीसी करने की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी स्तरों के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं शिक्षा निदेशालय सहित सम्पूर्ण राजस्थान के कार्यालयों एवं शालाओं में 100 प्रतिशत पदों को प्रदर्शित कर पदोन्नति में पदस्थापन आन-लाइन काउन्सलिंग के माध्यम से करने आदि मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना आज 32वें दिन प्रातः 11 बजे से जारी रहा।
आचार्य ने बताया कि आज शिक्षा निदेशक सीताराम जाट (आई.ए.एस.) से वार्ता कर आक्रोश प्रकट किया गया। शिक्षा निदेशक ने सहायक प्रशासनिक अधिकारियों की मिश्रित वरिष्ठता सूची दो दिवस में जारी करने तथा संगठन द्वारा की गई जांच की मांग के अनुसार समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, साथ ही शिक्षा निदेशक ने कार्मिक विभाग से तीन सन्तान मामलों में माननीय उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार रिव्यु एवं नियमित डीपीसी के सम्बन्ध में दूरभाष पर चर्चा की। सभी कार्यवाही तत्काल करने के निर्देश उपनिदेशक प्रशासन श्रीमती इन्द्रा चौधरी को निदेशक महोदय के द्वारा दिये गये।
आचार्य ने बताया कि धरने पर प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास, कमल नारायण आचार्य प्रदेशाध्यक्ष, जितेन्द्र गहलोत, बसन्त राव, ओम प्रकाश बिश्नोई, सुरेन्द्र कुमार शर्मा आदि बैठे। समर्थन में नृसिंग भाटी संभाग संयोजक वन्दे मातरम मंच अध्यक्ष राष्ट्रीय हिन्दु रक्षक मंच, विनोद शर्मा एडवोकेट गौ सांसद बीकानेर, राजेश व्यास, परमेन्द्र कुमार त्रिवेदी, पवन जोशी, नारायण दास रंगा, बंशीलाल जोशी, अबास अली, कमल नयन सिंह, रामचन्द्र बाल्मिकी, विष्णुदत पुरोहित, अरूण कुमार वर्मा, श्रीनारायण आचार्य, मनीष शर्मा आदि शामिल हुए।