बाफना स्कूल में कॉमर्स के विद्यार्थियों की टैली सॉफ़्टवेयर की परीक्षा आयोजित
बीकानेर , 30 जनवरी। बाफना स्कूल में आज क्लास 11 और 12 के कॉमर्स के छात्र-छात्राओं के लिए टैली सॉफ्टवेयर में एकाउंटेंसी विषय की दक्षता के मूल्यांकन के लिए परीक्षा आयोजित की गई।
इस अवसर पर डीपी पचीसिया जी (अध्यक्ष जिला उद्योग संघ) एवं सीए सोहन लाल बैद अतिथि के रूप में उपस्थित थे और उन्होंने एस्कूल की टैली लेबोरेटरी में छात्रों के सामने परीक्षा के लिए बनाये गये तीन पेपर में से एक का चयन किया। उन्होंने छात्रों को उनके सर्वोत्तम प्रयासों के लिए बधाई दी।
डॉ. पीएस वोहरा (सीईओ और प्रिंसिपल, एसटीबीए) ने दोनों मेहमानों का स्वागत किया और उनके द्वारा बहुमूल्य समय के लिए धन्यवाद दिया। डॉ वोहरा ने बताया कि बाफना स्कूल अपने कॉमर्स के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु आधुनिक शिक्षण विधियों के साथ-साथ उनके बेहतर भविष्य के लिए समय समय उपयोगी शैक्षिक कार्यकमों का आयोजन करता रहता है। इसी कड़ी में एकेडमिक के साथ-साथ टेली सॉफ्टवेयर की नियमित कक्षाएं भी वर्ष पर्यंत आयोजित की गई। आज विद्यार्थियों के मूल्यांकन हेतु एक परीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।