ड्राइवर को झपकी आने पर पलटा टैंकर


- दीवार से टकराकर नहर में गिरा, ड्राइवर सहित 3 घायल
बीकानेर , 12 फ़रवरी। पंजाब से बीकानेर आ रहा ऑयल से भरा टैंकर नहर में पलट गया। हादसे में टैंकर में सवार तीन जने घायल हो गए। टैंकर को नहर से निकालने की कोशिश चल रही है। हादसा मंगलवार देर रात लूनकरनसर में हंसेरा गांव के पास कंवरसेन लिफ्ट नहर में हुआ है। हादसे में कैथल निवासी अनिल पुत्र रामेश्वर और पक्का कल्ला निवासी मनदीप पुत्र मेजर सिंह घायल हुए हैं। तीसरे घायल का नाम कमल है लेकिन उसके गांव का पता नहीं चल पाया।



पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती घायल



टैंकर बीकानेर के नाल में स्थित एयरफोर्स स्टेशन के लिए ऑयल पंजाब से बीकानेर आ रहा था। मंगलवार देर रात जब टैंकर नहर के ऊपर बनी पुलिया को पार कर रहा था। तब ट्रक बेकाबू होकर नहर में जा गिरा। पुलिया की दीवार को तोड़ते हुए टैंकर नहर में पलटा। टैंकर में ड्राइवर और उसके दो साथी थे। तीनों बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में रेफर किया गया है।
नहर की पुलिया को डबल करने की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर की पुलिया काफी छोटी है, इसे डबल किया जाना चाहिए। हादसे का कारण पुलिया का छोटा होना है। ये भी बताया जा रहा है कि टैंकर चालक को झपकी आ गई, जिससे टैंकर दीवार से टकराकर नहर में जा गिरा। फिलहाल पुलिस हकीकत जानने के लिए छानबीन कर रही है।