शिक्षक संघ (शेखावत) ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रभारी सचिव को ज्ञापन सौंपा
बीकानेर,22 सितम्बर। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) जिला शाखा बीकानेर का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष सुरेंद्र भाटी एवं जिला मंत्री महेंद्र पाल भंवरिया के नेतृत्व में बीकानेर प्रवास पर पधारे शासन सचिव (स्कूल शिक्षा) एवं जिला प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल से मुलाकात कर लंबे समय से लंबित शिक्षकों की ज्वलंत मांगों का ज्ञापन दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने शासन सचिव महोदय को अवगत कराया की लंबे समय से शिक्षकों की विभिन्न मांगें यथा- सभी संवर्गों की पिछले 4 वर्षों से बकाया डीपीसी की जावे, 3828 नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पद स्वीकृत कर वित्तीय स्वीकृति जारी की जावे। ज्ञापन में मांग की गयी है कि पारदर्शी एवं निष्पक्ष स्थानान्तरण नीति बनाकर तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण किए जावे, गैर शैक्षिक कार्यों से शिक्षकों को पूर्णतः मुक्त किया जावे, नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अधिशेष शिक्षकों का समायोजन किया जावे, शिक्षा विभाग के सभी संवर्गों में नवनियुक्ति, डीपीसी, समायोजन आदि में पदस्थापन काउंसलिंग द्वारा ही किए जावे।
विभिन्न लंबित मुद्दों पर शासन सचिव को अवगत करवाकर आग्रह किया गया की शिक्षकों की इन मांगों का शिक्षार्थी एवं शिक्षक हितार्थ त्विरत गति से निस्तारण किया जावे। जिला मंत्री भंवरिया ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र भाटी, जिला मंत्री महेंद्र पाल भंवरिया, शिक्षक नेता शिव शंकर गोदारा, भंवर सांगवा, राजेश तरड़, नगर अध्यक्ष मनीष ठाकुर, नगर मंत्री देवेन्द्र जाखड़, देहात मंत्री सोहन कुकणा, राजेन्द्र भार्गव आदि शामिल रहे।