युवाओं में उद्यमिता व कौशल विकास पर दस दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ
बीकानेर, 4 अक्टूबर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की इकाई सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा “युवाओं में उद्यमिता कौशल विकास” पर दस दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.अरुण कुमार ने की। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम तथा जर्सी, ब्रिटेन के डॉन बालॅडसन थे।कार्यक्रम की आयोजक अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय ड़ॉ. विमला डुकवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में कौशल विकास हेतु प्रख्यात विशेषज्ञों द्वारा टेक्सटाइल, इंटीरियर डेकोरेशन, हेंडिक्राफ्ट, फूड प्रोसेसिंग और बिजनेस स्किल संबंधित व्यवहारिक एवं प्रायोगिक जानकारी दी जाएगी।कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा उद्यमिता कौशल संबंधित विभिन्न सुझावों तथा अनुभवों को साझा किया गया। इस दौरान अतिथियों ने मरूशक्ति बेकरी यूनिट का अवलोकन भी किया गया तथा वहां तैयार उत्पादों को सराहा । कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के रोस जेम्स ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भागीदारी करते हुये मरुशाक्ति उत्पादों के प्रति रुचि दिखाई।