श्री शिव प्रताप बजाज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया
- रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे दर्शक
- प्रतिभावान विद्यार्थी हुए पुरस्कृत तथा भामाशाहों का हुआ सम्मान
उदयरामसर\ बीकानेर, 30 जनवरी । श्री शिव प्रताप बजाज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, उदयरामसर में वार्षिक उत्सव का आयोजन शाला प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती संतोष देवी यादव द्वारा मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष उपसरपंच हेमंत सिंह यादव ने विद्यालय के शैक्षणिक, सह शैक्षणिक एवं भौतिक विकास की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों से स्वच्छता व नशा मुक्ति की अपील की।
समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में पीईईओ उदयरामसर मुकेश यादव, बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय गोदारा, तेरापंथ महिला मंडल गंगाशहर की अध्यक्षा संजू लालाणी, मंत्री मीनाक्षी आंचलिया, पूर्व प्रधानाध्यापक वीर किशन सिंह यादव ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान किया।
प्रधानाचार्य रतन लाल छलाणी ने स्वागत करते हुए विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने विद्यालय में वर्ष भर में हुए विकास कार्यों के बारे में बताते हुए सभी भामाशाहों के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय के 153 विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्थ किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय संचालन में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया। विद्यालय को भामाशाह के रूप में जीवराज बांठिया ने एक कंप्यूटर सिस्टम, बैंक ऑफ़ बड़ोदा नौरंगदेसर ब्रांच की तरफ से मैनेजर प्रशांत राजपुरोहित ने एक स्मार्ट टीवी विद्यालय को भेंट किया। यूथ फाउंडेशन ट्रस्ट के नरेंद्र सिंह ने एक प्रोजेक्टर तथा उप सरपंच हेमंत सिंह यादव ने विद्यालय को तीन स्मार्ट टीवी, दो बड़ी अलमारी, 8 ऑफिस चेयर, 10 बेंच देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि छात्र हित में गांव के किसी भी राजकीय विद्यालय में संसाधनों की कमी नहीं आने देंगे। वार्षिक उत्सव के इस भव्य आयोजन में रणजीत शर्मा, कृष्णकांत, अजीत सिंह यादव, मालचंद मल्ल, विशालदीप पटवारी, रमेश सिंह यादव, लिखमाराम सुथार, राजकुमार मेघवाल, ओम प्रकाश व्यास भोमाराम कुम्हार, ओम प्रकाश छींपा, देवकरण सुथार, नरसिंह राजपूत, ईशुखां, भिंयाराम रेगर, बनवारी लाल शर्मा सहित अनेक गणमान्यजनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अविनाश आशिया तथा अध्यापिका शैलजा बिश्नोई ने किया।