मुख्य अभियन्ता कार्यालय का घेराव होगा
बीकानेर, 01 जुलाई। बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी(देहात) द्वारा कल 2 अगस्त को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमीटेड, बीकानेर के मुख्य अभियन्ता कार्यालय का घेराव कर जिले में हो रही अघोषित बिजली कटौती एवं बिजली दरों में बढ़ोतरी सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बताया कि देहात कांग्रेस द्वारा बिजली कटौती नहीं करने, अभी हाल ही में बिजली की बढ़ी हुई सरचार्ज दरों को वापस लेने, किसानों को कृषि हेतु निर्बाध 8 घंटे बिजली उपलब्ध कराने, ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने और किसानों को ट्रांसफॉर्मर समय पर उपलब्ध कराने इत्यादि मांगों को लेकर यह घेराव प्रदर्शन किया जा रहा है।
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह के अनुसार इस घेराव कार्यक्रम में जिला प्रभारी पूसाराम गोदारा,नोखा विधायक श्रीमती सुशीला रामेश्वर डूडी,जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल,पूर्व मन्त्री और लोकसभा प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल, पूर्व मंत्री व कोलायत विधानसभा प्रत्याशी भंवरसिह भाटी, डूंगरगढ़ पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा,लूणकरणसर विधानसभा प्रत्याशी डॉ राजेन्द्र मूण्ड,पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल सहित सभी पंचायत समिति प्रधान, सम्पूर्ण जिला,ब्लॉक व मण्डल कार्यकारिणी,जिला परिषद सदस्यगण,पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण,पीसीसी सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, किसान कांग्रेस,महिला कांग्रेस, युथ कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, इंटक और जिले के सभी विभागों,प्रकोष्ठों और कांग्रेस विचारधारा के सभी पूर्व और वर्तमान पदाधिकारीगण और कार्यकर्तागण इत्यादि को आमंत्रित किया गया है।