शहर जिला कांग्रेस कमेटी 12 फरवरी को कोटगेट पर धरना देगी


स्वीकृत अंडरपास चालू करवाने की मांग को लेकर होगा धरना



बीकानेर, 09 फरवरी। बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी 12 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक एकदिवसीय धरना स्थानीय कोटगेट पर देगी उसके बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी का ये धरना कोटगेट और सांखला फाटक के लिए स्वीकृत अंडरपास को चालू करवाने के लिए आहूत किया गया है।


जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि बीकानेर शहर की प्रमुख समस्या कोटगेट और सांखला फाटक, बार बार लगने वाला जाम और जनता की परेशानी को देखते हुए कांग्रेस दो बार इसका समाधान कर चुकी लेकिन दोनों ही बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आते ही स्वीकृत कार्य और राशी पर रोक लगाकर कार्य में व्यवधान उत्पन करने का कार्य किया। समस्या का समाधान होने से रोका लेकिन इस बार बीकानेर जिला कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृता अंडर पास का कार्य भाजपा सरकार के 14 माह के कार्यकाल में शुरू ना होने की स्थिति में ये एक दिवसीय धरना और ज्ञापन का कार्यक्रम है। जिसने हमारी मांग रहेगी कि स्वीकृत कार्य जल्द से जल्द चालू करे इस बार जिला कांग्रेस इस कार्य को रोकने नहीं देगी।
नितिन वत्सस ने बताया कि जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में होने वाले इस धरने में प्रदेश के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता गण, जिला कांग्रेस पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, पार्षद और पार्षद प्रत्याशी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,महिला कांग्रेस, युथ कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई इंटक सहित अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष, पदाधिकारी और कार्यकर्ता भागीदारी निभायेंगे।