मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पदस्थापन आन-लाइन काउन्सलिंग से करने की मांग उच्च स्तरों पर की गई
बीकानेर , 7जनवरी। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर ने मुख्यमंत्री , शिक्षा मंत्री , मुख्य सचिव, शासन सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, निदेशक माध्यमिक शिक्षा को पत्र लिखकर शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक कर्मचारियों की डीपीसी कराकर पदस्थापन आनलाईन काउंसलिंग के माध्यम करवाने की मांग की गई।
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि पत्र में लिखा गया है कि संगठन द्वारा कई पत्र आपको दिये जा चुके हैं एवं जयपुर में आप द्वारा की गई मीटिंग में आश्वासन दिया गया था कि मंत्रालयिक कर्मचारियों की डीपीसी करके पदस्थापन ऑनलाईन काउंसलिग के माध्यम से किया जायेगा और निदेशक महोदय के कार्यालय से भी पत्र जारी कर मार्गदर्शन मांगा गया है। लेकिन आज दिनांक 7 जनवरी तक मंत्रालयिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों का पदस्थापन काउंसलिंग से करने के सम्बन्ध में कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है।
पत्र में यह अवगत कराया है कि मंत्रालयिक संवर्ग के कर्मचारियों/अधिकारियों की पदौन्नति पर राज्य सरकार , शिक्षा मंत्री , एवं शासन सचिव स्कूल शिक्षा व निदेशक द्वारा निदेशालय एवं संभाग कार्यालयों में ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है कि गृह जिले अथवा आस-पास में पद रिक्त होते हुए भी 300 से 500 कि.मी. दूर लगाया जाये। लेकिन इस प्रकार से पदस्थापन किया जा रहा है जो न्यायोचित नहीं है।आचार्य ने बताया कि पत्र में पुरजोर तरीके से मंत्रालयिक कर्मचारी एवं अधिकारियों की डीपीसी कर काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापन किया जाने की मांग की गई है।