प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कोलायत के वंचित गांवों को सम्पर्क सड़कों से जोड़ा जाए- अंशुमान सिंह भाटी

shreecreates

बीकानेर, 2 अप्रेल। कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र कोलायत के धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण विभिन्न गांवों को नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे से जोड़ने के लिए सम्पर्क सड़को के निर्माण का आग्रह केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से किया है। भाटी ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से कोलायत के लम्बे समय से सड़क मार्ग से वंचित ग्रामीणों व पशुपालकों को आवागमन की सुविधा मिलेगी साथ ही क्षेत्र के व्यापारिक विकास को नए आयाम मिलेंगे ।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

अंशुमान सिंह भाटी ने कोलायत ब्लॉक की तंवरभान की ढाणी से उदावतों की ढाणी तक, स्टेट हाइवे 87ए से पूनियों की ढाणी, एमडीआर 365 गड़ियाला से भिडमलों की ढाणी तक बज्जू खालसा ब्लॉक में नेशनल हाइवे 911 से सादोलाई तक, एमडीआर 363 से 6 बीडीवाई तक, भूरासर डिस्ट्रीब्यूटरी से डेहरिया तक व एमडीआर 365 उदावतों की ढाणी, एमडीआर 365 नगरासर से किशन सिंह की ढाणी तक लिंक रोड़ बनाने का आग्रह किया है।

pop ronak

भाटी ने हदां ब्लॉक में मोडिया से बेलदारों की ढाणी तक, हनुमाननगर से बेनीवालों की ढाणी तक, स्टेट हाइवे 136 से मेघवालों की ढाणी तक, एमडीआर 371 खिखनिया कुण्डलियान से खिलेरी ढाणी तक, स्टेट हाइवे136 लम्माणा भाटियान से भाटियों की ढाणी तक, एमडीआर 371 से रूपलियान की ढाणी तक, एमडीआर 371 खिखनिया कुण्डलियान से मेघवालों की ढाणी तक, स्टेट हाइवे 136 से मेघवाल व राजपूतों की ढाणी तक, भेलू से मटोलो की ढाणी तक, एमडीआर 371 भेलू से भाटियों की ढाणी तक सम्पर्क सड़कों को बनाने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *