शाइर वली मोहम्मद ग़ौरी के ग़ज़ल संग्रह ‘अमानत’ का भव्य लोकार्पण समारोह संपन्न

shreecreates
  • समारोह में शाइर वली मोहम्मद ग़ौरी को नगर की 25 से अधिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया

बीकानेर ,29 अप्रैल। अज़ीज़ आज़ाद लिटरेरी सोसायटी और अदब सराय बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में नगर के होनहार शाइर वली मोहम्मद ग़ौरी के राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के आर्थिक सहयोग से राष्ट्रीय कवि चौपाल प्रकाशन बीकानेर द्वारा प्रकाशित पहले ग़ज़ल संग्रह ‘अमानत’ का भव्य लोकार्पण समारोह नगर के अनेक क्षेत्रों के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम श्री जुबिली नागरी भण्डार में आयोजित किया गया।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

अदब सराय बीकानेर के संस्थापक शाइर क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि भव्यता के साथ संपन्न लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता टोंक के वरिष्ठ शाइर एवं समालोचक सैयद साबिर हसन रईस ने की। रईस ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कहा कि बीकानेर का अदबी माहौल बहुत समृद्ध है। यहां उर्दू,हिंदी और राजस्थानी तीनों भाषाओं की त्रिवेणी देखने को मिलती है। आपने दोनों आयोजक संस्थाओं को मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि दोनों संस्थाओं ने बहुत ही बेहतरीन कार्य किया है। आपने कहा की वली मोहम्मद ग़ौरी की शाइरी की ख़ूबी यह है कि वे सादा ज़बान में बेहतरीन कलाम कहने का हुनर जानते हैं।

pop ronak

समारोह के मुख्य अतिथि शाइर एवं समालोचक डॉ. मोहम्मद हुसैन ने कहा कि वली मोहम्मद ग़ौरी बहु आयामी प्रतिभा के धनी साहित्यकार हैं। आप अपने दौर की सामाजिक विद्रूपताओं एवं कुरीतियों को अपनी ग़ज़लों के माध्यम से ख़ूबसूरती के साथ पेश करते हैं।आपकी शाइरी नाज़ुक एहसास की शाइरी है, आप रंगारंगी के साथ शे’र कहते हैं।

विशिष्ट अतिथि शाइर कहानीकार इरशाद अज़ीज़ ने कहा कि शाइर ज़माने की ख़ुशबू की बात करता है लेकिन खरी बात कहने से भी पीछे नहीं हटता । शाइरी का कैनवास बहुत बड़ा होता है, वली मोहम्मद ग़ौरी ग़लत बात को आइना दिखाने से कभी पीछे नहीं हटते। वली मोहम्मद ग़ौरी की शाइरी में ज़िंदगी के सभी रंग नज़र आते हैं। वे अपने वक़्त को पहचानते हैं और हिम्मत और हौसले के साथ अपने कलाम के ज़रिए अपनी बात कहते हैं। वे दूसरों के दर्द को अपना दर्द समझते हैं और अपने शे’रों में ख़ूबी के साथ पेश करते हैं।

प्रोग्राम के स्वागताध्यक्ष मुफ़्ती अशफ़ाक़ ग़ौरी मंज़री ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि आज उनके वालिदे मोहतरम की पुस्तक के लोकार्पण समारोह में बीकानेर के तमाम साहित्यकारों एवं प्रबुद्धजनों ने पधार कर हमें जो सम्मान दिया है उसके लिए हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे। आपने दोनों आयोजक संस्थाओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।

पुस्तक पर पत्र वाचन करते हुए शाइर डॉ. ज़िया उल हसन क़ादरी ने कहा कि वली मोहम्मद ग़ौरी की शाइरी एहसास की शाइरी है। वे अपने ज़माने की नाहमवारियों के ख़िलाफ़ बुलंद हौसले के साथ अपनी आवाज़ बुलंद करते हैं। आपने उन्हें खरी खरी कहने वाला शाइर बताया। अमानत पर पत्र वाचन करते हुए शाइर रवि शुक्ल ने कहा कि वली मोहम्मद ग़ौरी साहब अपनी शाइरी में ज़माने से जो उनको मिला है वही अमानत के रूप में लौटाने की बात करते हैं। उनकी शाइरी में मोहब्बत है तो तल्ख़ी भी है। आप रिश्तों की अहमियत को भी अपने कलाम में बख़ूबी पेश करते हैं। समारोह में पाठकीय टिप्पणी प्रस्तुत करते हुए वरिष्ठ नाटककार मधु आचार्य आशावादी ने कहा कि वली मोहम्मद ग़ौरी की शाइरी उर्दू अदब की अमानत है जिसने उर्दू अदब को सलीक़ा दिया है। उनकी शाइरी में जीवन को सार्थक बनाने की तड़प है।

शाइर कहानीकार क़ासिम बीकानेरी ने समारोह की निज़ामत करते हुए कहा कि वली मोहम्मद ग़ौरी अपने ख़ानदान की अदबी रवायत को बख़ूबी निभा रहे हैं। जो कुछ उन्हें अपने परिवार से शाइरी के रूप में अमानत मिली,आप वो अमानत अपने बाद वाली पीढ़ी को सौंप कर इल्मो अदब की रवायत को बख़ूबी आगे बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर शाइर वली मोहम्मद ग़ौरी ने अमानत ग़ज़ल संग्रह से अपनी बेहतरीन ग़ज़लें पेश करके सामईन को लुत्फ़ अंदोज़ कर दिया।

इस अवसर पर अज़ीज़ आज़ाद लिटरेरी सोसायटी और अदब सराय बीकानेर की तरफ से शाइर वली मोहम्मद ग़ौरी का अभिनंदन किया गया। सम्मान के क्रम में शाइर वली मोहम्मद ग़ौरी का शॉल, साफ़ा,अभिनंदन पत्र,स्मृति चिन्ह और माल्यार्पण द्वारा सम्मान किया गया।

समारोह का प्रारंभ तिलावते-क़ुरआन से नन्हे बालक सय्यद ज़िया मोहम्मद बीकानेरी ने किया। हम्दे-पाक हाफ़िज़ फ़ैज़ान उमर साक़िबी ने पेश की।

लोकार्पण समारोह में नगर की 25 संस्थाओं द्वारा शाइर वली मोहम्मद ग़ौरी को सम्मानित किया गया। जिनमें बज़्मे वली, बागेश्वरी साहित्य कला सांस्कृतिक विरासत संस्था, प्रज्ञालय संस्थान, राजस्थानी युवा लेखक संघ, राष्ट्रीय कवि चौपाल, स्व.नरपत सिंह सांखला स्मृति संस्थान, पर्यटन लेखक संघ,हिंदी विश्व भारती, शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान, प्रेरणा प्रतिष्ठान, मुस्लिम एजुकेशनल प्रोगेसिव सोसायटी, वरिष्ठ नागरिक समिति, क़ौम नागोरी तेलियान, राज.पेंशनर इंजीनियर्स समिति, ग़रीब नवाज़ यूथ फ़ैडरेशन, नवकिरण सृजन मंच, बीकानेर साहित्य संस्कृति कला संगम सहित अनेक संस्थान शामिल थे।

कार्यक्रम में अनेक प्रबुद्धजन मौजूद थे जिनमें नंदकिशोर सोलंकी, राजेंद्र जोशी, संजय पुरोहित, राजेंद्र स्वर्णकार, आत्माराम भाटी, प्रेम नारायण व्यास, इमदादुल्लाह बासित, इस्हाक़ ग़ौरी शफ़क़, अब्दुल शकूर सिसोदिया बीकाणवी, डॉ. मोहम्मद फ़ारूक़ चौहान,शमीम अहमद शमीम,मोइनुद्दीन मूईन गुलफ़ाम हुसैन आही,अनीस अहमद, तबस्सुम ग़ौरी,वसीम ग़ौरी,किशन नाथ खरपतवार, मोइनुद्दीन कोहरी सैयद अख्तर अली, साबिर गोल्डी एड. सैयद इशाक अली, सरोज कालरा, मुश्ताक अहमद शम्मी, ओमप्रकाश सुथार, जब्बार जज़्बी, सागर सिद्दीक़ी, मोहम्मद आरिफ़ मौजूद थे।

अंत में आभार ज्ञापन युवा साहित्यकार हरीश बी. शर्मा ने किया। कार्यक्रम का सरस संचालन क़ासिम बीकानेरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *