शिक्षा विभाग की अनियमितताओं की जांच कर दोषी स्तरों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना 33वें दिन भी जारी रहा
बीकानेर, 06 दिसम्बर। शिक्षा निदेशालय, बीकानेर के सामने शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर द्वारा पूर्व में मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रिव्यू/नियमित डीपीसी, 86 के वरिष्ठ कर्मचारियों को छोडकर कनिष्ठ कर्मचारियों को पदोन्नति देने एवं प्रकरण को उलझाने, तीन सन्तान मामलों में रिव्यु डीपीसी से पूर्व नियमित डीपीसी करने की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी स्तरों के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं शिक्षा निदेशालय सहित सम्पूर्ण राजस्थान के कार्यालयों एवं शालाओं में 100 प्रतिशत पदों को प्रदर्शित कर पदोन्नति में पदस्थापन आन-लाइन काउन्सलिंग के माध्यम से करने आदि मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना आज 33वें दिन से जारी रहा।
आचार्य ने बताया कि धरने पर प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास, कमल नारायण आचार्य प्रदेशाध्यक्ष, जितेन्द्र गहलोत, रामनाथ आचार्य, भूपेन्द्र सिंह चैहान, रामकुमार मीणा, मोडाराम रेगर, ओम प्रकाश बिश्नोई आदि बैठे। समर्थन में लक्ष्मण पुरोहित, रामचन्द्र बाल्मिकी, जे.के. राजपुरोहित, मो.अफजल सिद्दकी, बंशीलाल जोशी, विष्णुदत पुरोहित, कमलेश व्यास, नारायणदास रंगा, किशन कुमार कल्ला आदि शामिल हुए।