मौसम विभाग ने बीकानेर संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी किया

  • फिर कोहरे में लिपटा बीकानेर:सुबह 10 बजे तक विजिबिलिटी कम, संभाग के चारों जिलों में शीतलहर

बीकानेर , 20 जनवरी। बीकानेर के तापमान में कमी आई है लेकिन सर्दी के तेवर कम नहीं हुए। बीते 24 घंटे में बीकानेर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने बीकानेर संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के मुताबिक- बीकानेर में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन इसके बाद भी सर्दी कायम है। विभाग ने सोमवार को बीकानेर में शीतलहर नहीं बताई है लेकिन सुबह से ही शहर कोहरे में लिपटा हुआ है। कोहरे के चलते जैन मुनियों को भिक्षा के लिए बाहर नहीं जा सकते हैं अतः कई साधु – साध्वियों ने आज उपवास करके निर्जरा की।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां शीतलहर और कोहरे की चेतावनी दी गई है। आम लोगों से सर्दी से बचने के लिए तमाम उपाय करने की सलाह दी गई है। मंगलवार को बीकानेर सहित पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं बुधवार को फिर से चूरू और हनुमानगढ़ के लिए यलो अलर्ट है।

pop ronak

कलेक्टर ने बीकानेर में स्कूलों का समय बदलकर दस बजे कर दिया है लेकिन हकीकत ये है कि इस समय भी स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है। दस बजे स्कूल के लिए साढ़े आठ बजे से बसों का आना शुरू हो जाता है लेकिन तब तक कोहरा ही रहता है। घने कोहरे के बीच बसें नेशनल हाइवे पर रहती है। आवश्यकता है कि 5 वीं तक के बच्चों को छुट्टी होनी चाहिए।

CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *