मौसम विभाग ने बीकानेर संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी किया
- फिर कोहरे में लिपटा बीकानेर:सुबह 10 बजे तक विजिबिलिटी कम, संभाग के चारों जिलों में शीतलहर
बीकानेर , 20 जनवरी। बीकानेर के तापमान में कमी आई है लेकिन सर्दी के तेवर कम नहीं हुए। बीते 24 घंटे में बीकानेर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने बीकानेर संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के मुताबिक- बीकानेर में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन इसके बाद भी सर्दी कायम है। विभाग ने सोमवार को बीकानेर में शीतलहर नहीं बताई है लेकिन सुबह से ही शहर कोहरे में लिपटा हुआ है। कोहरे के चलते जैन मुनियों को भिक्षा के लिए बाहर नहीं जा सकते हैं अतः कई साधु – साध्वियों ने आज उपवास करके निर्जरा की।
संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां शीतलहर और कोहरे की चेतावनी दी गई है। आम लोगों से सर्दी से बचने के लिए तमाम उपाय करने की सलाह दी गई है। मंगलवार को बीकानेर सहित पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं बुधवार को फिर से चूरू और हनुमानगढ़ के लिए यलो अलर्ट है।
कलेक्टर ने बीकानेर में स्कूलों का समय बदलकर दस बजे कर दिया है लेकिन हकीकत ये है कि इस समय भी स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है। दस बजे स्कूल के लिए साढ़े आठ बजे से बसों का आना शुरू हो जाता है लेकिन तब तक कोहरा ही रहता है। घने कोहरे के बीच बसें नेशनल हाइवे पर रहती है। आवश्यकता है कि 5 वीं तक के बच्चों को छुट्टी होनी चाहिए।