3D प्रिंटर से बनाये गये रामलाल के मंदिर का मॉडल मुख्यमंत्री भजनलाल को भेंट की गई
बीकानेर , 23 जनवरी। पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा 3D प्रिंटर के माध्यम से बनाया गया मॉडल मुख्यमंत्री भजन लाल को बीकानेर यात्रा के दौरान भेंट किया गयी । बीकानेर के युवा इंजीनियर ओजस्वी बिस्सा द्वारा इस माडल का निर्माण 90 घंटे के समय में 3D प्रिंटर पर बनाया गया और इसके निर्माण के बाद 5 घंटे का समय उसे फिनिशिंग देने में लगा । आर के शर्मा बताते हैं कि रामलला के मंदिर के आकृति के अनुसार ही इस मॉडल में तीन फ्लोर बनाए गए हैं और 44 दरवाजे का निर्माण किया गया है वहीं 392 पिलर के साथ इसे आकृति दी गई है ।
मुख्यमंत्री भजन लाल को यह मॉडल उनके बीकानेर आगमन के समय भेंट किया गया था। अब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद आज इसे सार्वजनिक किया गया है। उस समय साथ में भाजपा नेता अशोक प्रजापत तथा श्री डूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत इत्यादि नेता भी उपस्थित थे।