संगठन यात्रा के तहत महासभा के पदाधिकारी पहुंचे श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा चेन्नई

shreecreates

चेन्नई , 28 फ़रवरी। संस्था शिरोमणि जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के पदाधिकारी संगठन यात्रा के तहत श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा चेन्नई के तेरापंथ भवन साहुकारपेट पहुंचे।। संगठन यात्रा में महासभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नखत, तमिलनाडु उत्तर आंचलिक प्रभारी विमल चिप्पड, तमिलनाडु दक्षिण आंचलिक प्रभारी ज्ञानचंद आंचलिया, सभा प्रभारी ललित दुगड़ की सहभागिता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन तनसुख नाहर ने किया, सभा अध्यक्ष अशोक खतंग ने महासभा परिवार एवं उपस्थित सभी महानुभावों का स्वागत किया। महासभा के अनुरूप संचालित होने वाली सभा की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी सदन के सम्मुख प्रस्तुत की।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

इस अवसर पर महासभा उपाध्यक्ष एवं सभा प्रभारी नरेंद्र नखत ने महासभा की गतिविधिया जैसे आचार्य महाप्रज्ञ इंटरनेशनल स्कूल, सभा आपके द्वार, ज्ञानशाला के अंतर्गत ज्ञानार्थियों की संख्या में अभिवृद्धि करना, उपासक ओर उपासिका बनाना, तेरापंथ नेटवर्क, बेटी तेरापंथ की व संस्कार निर्माण शिविर के बारे मे जानकारी प्रदान की। तथा मुंबई पनवेल स्थित तेरापंथ विश्व भारती, स्मारकों की सुरक्षा एवं संरक्षण के बारे में भी जानकारी सदन के सम्मुख प्रस्तुत की।

pop ronak

आंचलिक प्रभारी उत्तर तमिलनाडु विमल चिप्पड़ ने महासभा के अनुरूप सभा को संचालित करना, परिवारों की सार संभाल करना, तथा विज्ञप्ति, जैन भारती, अभ्युदय आदि पत्र पत्रिकाओं के अधिक से अधिक सदस्य बने, ऐसा प्रयास रहे। ललित दुगड़ ने कहा श्रावक संदेशिका का प्रचार प्रसार किया जाए और समाज के प्रत्येक सदस्यों तक पहुंचे ऐसी व्यवस्था की जाए । ज्ञानचंद आंचलिया ने भी अपने विचार रखें। उपस्थित अनेक सदस्यों की जिज्ञासा का समाधान महासभा के पदाधिकारीयो ने किया। इस दौरान जैन महासंघ के अध्यक्ष प्यारेलाल पितलिया, निवर्तमान अध्यक्ष उगमराज सांड एवं चेन्नई सभा के पदाधिकारीगण एवं सदस्य गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन सभा मंत्री गजेंद्र खाँटेड ने किया। आभार ज्ञापन गौतम सेठिया ने किया। जानकारी सभा के प्रचार प्रसार प्रभारी संतोष सेठिया ने दी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *