एक के नसीब में मौत और दूसरी के नसीब में उम्र

shreecreates

हाईवे पर बैठी गाय पर पलटा ट्रेलर, नीचे दबने से एक की दर्दनाक मौत हुई , दूसरी भागने सफल ; पाउडर के कट्टों से भरा था, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

अजमेर , 18 मार्च। अजमेर जिले के रूपनगढ़ के मेगा हाईवे पर पाउडर के कट्‌टों से भरा ट्रेलर अचानक पलट गया। इसके नीचे दबने से एक गाय की मौत हो गई। हादसा शनिवार दोपहर 1 बजे का है। यह दर्दनाक घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

pop ronak

रूपनगढ़ में बीना मार्बल के मालिक साहिल जैन ने बताया- करीब 1 बजे जोरदार धमाके की आवाज आई और देखा तो पाउडर के कट्टों से भरा ट्रेलर मार्बल ऑफिस के सामने पलटा था। हादसे में ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई थी। लेकिन, जैसे ही CCTV कैमरा चेक किया तो ट्रेलर के नीचे गाय भी हादसे का शिकार होती नजर आई।

एक गाय भागी 1 की नीचे दबने से मौत

पाउडर के कट्‌टों से भरा ट्रेलर किशनगढ़ से परबतसर की तरफ जा रहा था इसी दौरान चलते-चलते ट्रेलर का पिछला हिस्सा गिर गया। वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क किनारे 2 गाय भी हैं। एक बैठी थी और एक खड़ी थी, जैसे ही ट्रेलर गिरने लगा एक गाय वहां से भाग गई। लेकिन, नीचे बैठी गाय ट्रेलर के नीचे दब गई और उसकी मौत हो गई। (स्तोत्र – भास्कर )

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *