“श्रमिक संदेश” व “सत्य झलक” अखबार की कलम भी हो गई शांत

shreecreates

बीकानेर , 3 अप्रैल। “श्रमिक” संदेश व “सत्य झलक” अखबार के संस्थापक, वरिष्ठ पत्रकार व विश्वकर्मा मंदिर, लक्ष्मी नाथ जी मंदिर के सामने के मुख्य पुजारी पंडित रामेश्वर प्रसाद शर्मा 31 मार्च,2025 को ब्रह्मलीन हो गए।उनके निधन पर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर छ गयी ।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

पंडित रामेश्वर प्रसाद शर्मा के भांजे अरुण भारद्वाज ने बताया कि मामाजी के अखबार के नाम उनके आचरण अनुरूप थे “श्रमिक संदेश” वो हमेशा गरीबों/श्रमिकों कि आवाज थे, “सत्य झलक” वो हमेशा झूठ को सत्य कि झलक (आईना) दिखाते थे। पत्रकारिता व अनुभवी पण्डित होने के कारण उनकी कलम व आवाज़ दोनो में अनुभव झलकता था। वो सत्य के लिए निर्भीक लिखते थे व बेबाक बोलते थे। सही को सही व गलत को गलत कहने के लिए ना तो उनकी कलम रुकी ना उनकी जबान लड़खड़ाई। निर्भीक व निडर अच्छे पत्रकार व पण्डित थे। वो उस जमाने से अख़बार प्रकाशित करते थे जब ना कोई उपकरण ना ही कोई आज जैसे संसाधन थे। वे स्वयं पैदल या साइकिल पर जाकर समाचार संकलन करना, न्यूज़ बनाना, छपवाना, सब पर एड्रेस लिखना और स्वयं द्वारा डाकघर जाकर पोस्ट के डिब्बे में डालना।जब आदमी इतना पसीना बहाकर अखबार संचालित करता है तो निर्भीक तो स्वयं बन जाता है।

pop ronak

उनकी बैठक नियमित बैठक दिनांक 9 अप्रैल,2025 तक निवास स्थान (कल्ला पेट्रोल पंप के सामने, अर्जुन पाईप फैक्ट्री के सामने वाली गली, रंगा कॉलोनी, बीकानेर) पर रखी है। थार एक्सप्रेस परिवार पंडित रामेश्वर प्रसाद शर्मा को श्रद्धांजलि व्यक्त करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *