जैन लूणकरण छाजेड़ के 8 की तपस्या का तप संपूर्ति अनुष्ठान जैन संस्कार विधि से सम्पन्न
बच्छराज भूरा
बीकानेर \ गंगाशहर। सुविख्यात वरिष्ठ पत्रकार, विचारक चिंतक, समाजसेवी एवं जैन समाज के अग्रणी जैन लूणकरण छाजेड़ के 8 की तपस्या का तप संपूर्ति अनुष्ठान जैन संस्कार विधि द्वारा पारिवारिकजन की उपस्थिति में जैन संस्कारक पवन छाजेड़, विनीत बोथरा, भरत गोलछा, विपिन बोथरा और देवेन्द्र डागा ने उत्साहवर्धक जैन मंत्रोच्चार से संपादित करवाया। तेयुप संगठन मंत्री रोहित बैद सहयोगी के रुप में जुड़े। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई तत्पश्चात संस्कारकों ने तपस्वी द्वारा मंगल भावना यंत्र की विधिवत स्थापना करवायी ।https://youtu.be/WcwU8qtdjGw
जैन संस्कारक पवन छाजेड़ जैन संस्कार विधि की महत्वपूर्ण जानकारी से सभी को अवगत करवाय और तप की अनुमोदना की संस्कारकों द्वारा तपस्वी जैन लुनकरण छाजेड़ को एक वर्ष के लि आध्यात्मिक संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया गया। विदित रहे कि जैन लूणकरण छाजेड़ को गणाधिपनि आचार्य श्री तुलसी, प्रेक्षा प्रणेत आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी और वर्तमान में युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी , शासनमाता कनकप्रभा जी व साध्वी प्रमुखा विश्रुत विभा जी , मुख्य मुनिश्री महावीर कुमार जी व साध्वीवर्या जी सहित चरित्राताओं का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है । तेयुप गंगाशहर की ओर से छाजेड़ परिवार को मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया।इस अवसर पर छाजेड़ परिवार के लोग , रिश्तेदार व समाज के कार्यतागण उपस्थित थे।