द पॉवर ऑफ़ रीडिंग कार्यशाला का आयोजन हुआ
मदुरै , 20 अक्टूबर। स्थानीय तेरापंथ भवन में ते. महिला मंडल के तत्वाधान में अ.भा. ते. म. म. के निर्देशानुसार “THE POWER OF READING” कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती ममता संकलेचा ने मंगलाचरण से किया। कार्यक्रम को मंगलमय बनाने के लिए महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत गाया । अध्यक्ष श्रीमती लता कोठारी ने अपने भावों की अभिव्यक्ति देते हुए सभी का स्वागत किया और अधिवेशन के बारे में सभी बहनों को अवगत करवाया और जानकारी दी।
The power of reading कि कार्यशाला में श्रीमती डिंपल बागरेचा एवं श्रीमती ममता संकलेचा ने बहुत ही अच्छी तरह से सभी को समझाया की साहित्य बुक्स जैसे वफादार मित्र और कोई नहीं है और हमें सही मार्गदर्शन प्राप्त कराते है। श्रीमती डिंपल बागरेचा ने बहिनों से प्रश्न और उतर के माध्यम से समझाया कि स्वाध्याय का अर्थ क्या है । किताबें क्यों पढ़नी चाहिए और इससे क्या लाभ है. स्वाध्याय कितने और उसके प्रकार के बारे में बताया। सबको प्रेरणा और त्याग दिलाया कि दिन में कम से कम 20 मिनट तक सबको स्वाध्याय अवश्य करना चाहिए। इससे अपनी स्मरण शक्ति एवं एकाग्रता बढ़ती है.धन्यवाद ज्ञापन और उक्त जानकारी मंत्री सुनीता कोठारी ने दी ।