बेहतरीन रहा जसरासर के सरकारी स्कूल का परिणाम


चूरू, 25 मई। जिले के जसरासर के शहीद हैड कानि. पाल सिंह राउमावि के बारहवीं का परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहने पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय शिक्षकों का आभार जताया है। प्राचार्य सुनीता दादरवाल ने बताया कि परीक्षा में शामिल हुए 33 विद्यार्थियों में से 25 विद्यार्थी प्रथम तथा 8 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। 8 विद्यार्थियों ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।




विद्यालय की छात्रा ममता कंवर पुत्राी श्री सुरेंद्र सिंह 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टाॅपर रही है। इसी प्रकार मनीषा राठौड़ ने 86.20 प्रतिशत, सचिन मेघवाल ने 85.80 प्रतिशत, रिताक्षी ने 82.20 प्रतिशत तथा नूतन कंवर ने 82.20 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। दस बालिकाओं ने गार्गी पुरस्कार की पात्राता हासिल की है। विद्यालय के परीक्षा परिणाम पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में विद्यालय का स्तर और अधिक बेहतर होगा और यहां के बच्चे इतिहास रचेंगे।
—-

