घट स्थापना के साथ पूजन अभिषेक के साथ अनुष्ठान शुरू हुवा

बीकानेर , 17 जुलाई। भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा श्री दिव्य शिवशक्ति पीठ ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन श्री विप्र महासभा की ओर से पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में हो रहे हैं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

भारतीय संस्कृति व सनातन जागृति महाअभियान के धरातलीय व वास्तविक अनुष्ठान 42 वे वर्ष के पूजन अनुष्ठान के अन्तर्गत भी जारी रहेंगे। जिसमें लगातार पूजन अनुष्ठान के साथ विविध अनुष्ठान होंगे जो देवशयनी एकादशी 17 जुलाई 2024 से घट स्थापना पूजन व शिव दरबार विष्णु पूजन व अभिषेक के साथ पंच मंदिर कोटगेट बीकानेर के प्रांगण में शुरू हुवा।

mmtc
pop ronak

पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ने पूजन का संकल्प लेते हुवे पूजन अभिषेक किए पूजन अनुष्ठान में स्वामी श्री वेदशास्त्री प प्रकाश शर्मा, पुजारी भवानी सेवग रजत दाधीच , शंकर लाल जोशी ,पीयूष सोनी, निशांत शर्मा जुगल किशोर आचार्य, गणेश लाल व्यास, प्रवीण दाधीच, सरस्वती भार्गव, संपत दायमा ,ममता शर्मा, बसंती सोनी, उमा पारीक आदि ने पूजन आरती में भाग लिया।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

42 वे वर्ष का पूजन अनुष्ठान विविध अनुष्ठानों के साथ कथा महायज्ञ , सामूहिक सुंदरकांड पाठ व सामूहिक रुद्राभिषेक महा अनुष्ठान के रूप में होगा। पूजन अनुष्ठान में कथा महायज्ञ अनुष्ठान के अन्तर्गत श्री मदभागवत कथा , शिव पूराण , श्री राम कथा , श्री देवी भागवत कथा , नानी बाई का मायरा कथा महायज्ञ के आयोजन होंगे।

जिसमें कथा का वाचन अपना नाम पंजीकृत कराने वाले कथा व्यास पीठाधीश्वरो के माध्यम से पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की मंगल उपस्थिति में तथा विभिन्न संतों के सानिध्य में भव्य रूप से होगा सामूहिक सुंदरकांड पाठ महा अनुष्ठान विभिन्न मानस मंडलियों के माध्यम से भव्य रूप से होगा। सामूहिक रुद्राभिषेक विभिन्न शिव भक्त मंडलों द्वारा होगा इस वर्ष पर्यन्त के विशेष अनुष्ठान में प्रति माह एक कथा महायज्ञ व एक सुंदरकांड पाठ महा अनुष्ठान व एक सामूहिक रुद्राभिषेक महा अनुष्ठान होगा।

पंजीकरण शुरू
दिव्य व विशेष पूजन अनुष्ठान में सेवाए देने हेतु कथा व्यास , सुंदरकांड मंडलियों , शिव पूजन व अभिषेक मंडलियों के पंजीकरण शुरू कर दिये है। जिसकी अंतिम तिथि 25 जुलाई 2024 नियत की गई है पंजीकृत कथा व्यास मानस मंडलीयो शिव पूजन मंडलों को निर्धारित स्थानों पर अवसर दिया जाएगा आवेदन धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर कोटगेट बीकानेर के प्रांगण में अपने पूर्ण विवरण व अनुभव सहित किया जा सकेगा।

42वे पूजन अनुष्ठान के विविध अनुष्ठान बीकानेर के साथ प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित विभिन्न ज़िलो में सनातन भक्तों की सहभागिता में होगा।

आयोजन प्रभारी शंकरलाल जोशी ने बताया कि पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच का 41 वे पूजन अनुष्ठान में 365 दिनों का लगातार हुवा यह अनुष्ठान देश व दुनिया का एकमात्र अनुष्ठान के रूप में दर्ज हुवा है।

जिसने भारतीय संस्कृति व सनातन जागृति में धरातलीय कार्य का एक इतिहास लिखा हे जो विशेष व अतुलनीय रहेगा वर्ष पर्यंत संतों के सानिध्य में हर पर्व को परंपरागत रूप से दिव्य व विशेष रूप से एक साथ 108 या अधिक मंदिरों में अनुष्ठान करके मनाया जाना व सवा सवा लाख मंत्रों से विभिन्न देव चित्रों को अभिमंत्रित करके निःशुल्क वितरित करना सहज व सरल नहीं था।

किंतु पंडित दाधीच की भारतीय संस्कृति व सनातन के प्रति गहरी व सच्ची श्रद्धा भावना आस्था समर्पण ने सहज व सरल करते हुवे हर अनुष्ठान को दिव्य व विशेष रूप से सनातन परंपरा के अनुसार परंपरागत तरीक़े से आहूत किया गया। जिससे हर बीकानेर वासी का गौरव बढ़ा है वर्ष पर्यन्त का शुरू होने वाला 42 पूजन अनुष्ठान भी दिव्य व विशेष होते हुवे भव्य रूप में होगा जिसमें इच्छुक सनातन भक्तों की सहभागिता व सहयोग सुनिश्चित किया गया है।

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *