सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने को संकल्पबद्ध प्रदेश सरकार

Jiमुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर पूर्ण संवेदनशीलता से कार्य कर रहा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

बीकानेर, 8 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में गरीब, जरूरतमंद और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में सतत कार्य किए जा रहे हैं। इन योजनाओं का लाभ पाकर जरूरतमंद लोगों की खोई मुस्कान लौटी है और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। बीकानेर जिले में भी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राज्य सरकार की मंशा और निर्देश के अनुसार पूर्ण संवेदनशीलता से कार्य करते हुए जरूरतमंदों तक लाभ पहुंचाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री दिव्यांग स्वरोजगार योजनान्तर्गत 9.40 लाख रुपए की सहायता 22 दिव्यांगों को दी गई है। सुखद दाम्पत्य जीवन योजना के तहत 5 दम्पतियों को ढाई लाख रुपए की सहायता उपलब्ध करवाई गई है। सिलिकोसिस के 7 पीड़ितों एवं परिवारों को 21 लाख रूपए की सहायता उपलब्ध करवाई गई है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 343 कन्याओं के विवाह के लिए 160.38 लाख रूपए मुहैया करवाए गए हैं। वृद्धजन पेंशन योजना के तहत केन्द्रीयकृत भुगतान प्रणाली से 1 लाख 88 हजार 801, एकलनारी पेंशन योजना में 54 हजार 593, विशेष योग्यजन पेंशन योजना के तहत 16 हजार 845 पेंशनरों को लाभान्वित किया गया है। पालनहार योजना अंतर्गत केन्द्रीयकृत भुगतान प्रणाली से 7 हजार 629 पालनहारों के 10 हजार 401 बच्चों का नवीनीकरण अथवा सत्यापन किया गया है। अनुसूचित जाति उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के अन्तर्गत 3 हजार 737 विद्यार्थियों को 249.33 लाख रुपए छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाई गई है। अनुसूचित जनजाति उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के अन्तर्गत 500 विद्यार्थियों को 144.63 लाख, अन्य पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के अन्तर्गत 484 विद्यार्थियों को 47.33 लाख, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के अन्तर्गत 12 विद्यार्थियों को 1.39 लाख तथा अति पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के अन्तर्गत 133 विद्यार्थियों को 50.79 लाख रुपए छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाई गई। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अन्तर्गत 304 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया है। डॉ. सविता बेन अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 130 लाख रूपये की सहायता 22 दम्पतियों को उपलब्ध करवाई गई है।अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत अंतर्गत 238.31 लाख रुपए व्यय कर 280 पीड़ित अथवा आहत व्यक्तियों को राहत प्रदान की गई। दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना के तहत 0.58 लाख रुपए व्यय कर 11 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया है।
कुल मिलाकर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े, निशक्त और जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन स्तर सुधारने के लिए संकल्पबद्धता के साथ कार्य किया है, इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है।
bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *