ई-श्रम कार्ड पाकर श्रमिकों के खिले चेहरे पेंशन योजना में भी करवाया रजिस्ट्रेशन
बीकानेर , 9 फ़रवरी। श्रम विभाग बीकानेर एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर व श्रम विभाग में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के हितार्थ भारत सरकार द्वारा संचालित ई श्रम कार्ड बनाने तथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन हेतु शिविर का आयोजन किया गया |
शिविर के दौरान 250 श्रमिकों को योजनाओं की जानकारी दी गई जिसमें से 89 श्रमिकों ने ई-श्रम कार्ड बनवाया तथा 54 श्रमिकों ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन किया | साथ ही श्रम विभाग द्वारा बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के हाथों ई-श्रम कार्ड का वितरण भी करवाया गया |
श्रम विभाग के संयुक्त श्रम आयुक्त प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि ई-श्रम कार्ड में पंजीयन करवाने पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को दुर्घटना में भी मृत्यु एवं स्थाई विकलांगता होने पर 2 लाख रूपये और आंशिक विकलांगता होने पर 1 लाख रूपये की अनुदान राशि दी जाती है | इसके अतिरिक्त ई-श्रम कार्ड भारत सरकार के समस्त सामाजिक सुरक्षा योजनाएं एवं राजस्थान सरकार की मजदूर कार्ड योजना के तहत आवश्यक दस्तावेज है |
भविष्य में सामाजिक सुरक्षा से संबंधित दी जाने वाली समस्त सहायताएं ई-श्रम कार्ड से पंजीयन होने पर ही दी जायेगी | प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पंजीयन करवाने के उपरान्त आवेदक को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरान्त न्यूनतम 3 हजार रूपये मासिक पेंशन का प्रावधान है |
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि श्रमिक औद्योगिक इकाइयों के सुचारू संचालन में रीढ़ की हड्डी होता है और उसको सभी सरकारी स्कीमों के लिए जागरूक करना हमारा कर्तव्य है | इस अवसर पर श्रम निरीक्षक पवन योगी, जिला प्रबंधक मोहित शर्मा, विजय थिरानी, भंवरलाल चांडक, शशि कुमार मोहता, निर्मल पारख, पवन चांडक व श्रम विभाग के राजेश यादव, शैलेन्द्र निर्वाण, फरसाराम आदि उपस्थित हुए |