भाजपा के एक साल पर बीकानेर शहर जिला कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

  • विगत सरकार द्वारा बीकानेर के लिए स्वीकृत कार्यों को तुरंत चालू किया जाए – कांग्रेस

बीकानेर, 16 दिसंबर। राजस्थान की भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन बीकानेर जिला कलेक्टर को सौंपा और बीकानेर के निर्णय के लिए बतौर जिला कलेक्टर उनकी प्रभावी भूमिका को निभाने का आग्रह किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत, राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व मंत्री डॉ.बुलाकीदास कल्ला ने 25 बिंदुओं का ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि भाजपा सरकार के एक साल में बीकानेर में जनहित का की कार्य नहीं हुआ यहां तक कि विगत कांग्रेस सरकार में स्वीकृत कार्यों को जानबूझकर अटका दिया गया कल्ला और गहलोत ने जिला कलेक्टर से मांग की वे स्वयं इस मामले को जांचते हुए पूर्व स्वीकृत कार्यों को अविलंब पूरा करवाए।

pop ronak

बीकानेर की जनता के हित के लिए गए कार्यों को विगत वार बताते हुए जिला कलेक्टर को अवगत करवाया कि यह पहली बार है कि 1 साल के शासन में पूर्व स्वीकृत और चल रहे कार्यों को रोका गया है जो कि बीकानेर की जनता के साथ अन्याय है जिसको कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी कोटगेट और सांखला फाटक की समस्या के समाधान के लिए कार्य और वित्तीय स्वीकृति के बाद भी चालू ना करना जनता की तकलीफों को बढ़ाने वाला कार्य है।

CHHAJER GRAPHIS

जिला कलेक्टर ने दोनों शीर्ष नेताओं को इस बात के लिए आश्वस्त किया वे स्वयं संज्ञान लेकर कोटगेट और सांखला फाटक के कार्य और दूसरे कार्यों को भी जल्द शुरू करने का कार्य करेगी। शिष्ट मंडल में संगठन महासचिव नितिन वत्सस, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, महासचिव मनोज किराडू, प्रवक्ता अनिल सारडा, बंशीलाल आचार्य, सचिव मनोज चौधरी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *