कुछ टीचर्स हैं, जो शिक्षा के मंदिरों को बदनाम कर रहे हैं, इन पर सख्त कार्रवाई होगी- शिक्षा मंत्री
बीकानेर 4 मार्च। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि राज्य में कुछ टीचर्स शिक्षा के मंदिरों को बदनाम कर रहे हैं। ऐसे टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने ये भी कहा कि टीचर्स की ट्रांसफर पॉलिसी फिलहाल नहीं हैै लेकिन कोशिश होगी कि साल-डेढ़ साल में नीति बनाई जाए। दिलावर यहां एक निजी विवाह समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं।
रेलवे स्टेशन पर ही पत्रकारों से बातचीत में दिलावर ने कहा कि शिक्षा विभाग में 99.99 प्रतिशत टीचर्स अच्छे हैं। वो बहुत बेहतर काम कर रहे हैं, लेकिन 0.001 प्रतिशत टीचर्स ऐसे भी हैं, जो शिक्षा के मंदिरों को बदनाम कर रहे हैं। ऐसे टीचर्स की अवैध सम्पति तक जब्त हो सकती है। इसके लिए काम चल रहा है।
टीचर्स ट्रांसफर पर दिलावर ने कहा कि फिलहाल कोई ट्रांसफर या समायोजन नहीं हो रहा है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए हमारे पास 25 प्रतिशत टीचर कम है। अभी 75 प्रतिशत टीचर ही उपलब्ध है। ऐसे में बोर्ड परीक्षा के बाद समायोजन की कार्रवाई की जाएगी। राज्य में फिलहाल ट्रांसफर नीति भी नहीं है। ऐसे में ट्रांसफर नीति बनाने में भी सरकार को साल-डेढ़ साल का समय लग सकता है। इस काम के लिए शिक्षकों को इंतजार करना पड़ेगा।
शिक्षकों की पदोन्नति से जुड़े सवाल पर दिलावर ने कहा कि विभाग में डीपीसी रुकी हुई थी। इसे फिर से शुरू करने के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। अब डीपीसी की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है। जल्दी ही इसके परिणाम देखने को मिलेंगे।
विवाह समारोह में आएं हैं मंत्री
शिक्षा मंत्री दिलावर यहां एक विवाह समारोह में हिस्सा लेने आए हैं। बीकानेर पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई कर चुके दिलावर के मित्र इसी कॉलेज में कार्यरत है। जिनके परिवार में विवाह समारोह में हिस्सा लेने दिलावर बीकानेर आए हैं। वे आज रात ही वापस जयपुर रवाना होंगे। उधर, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में दोपहर में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे तथा प्राकर्तिक चिकित्सा केन्द्र ,गंगाशहर के कार्यक्रम में शामिल होंगे।