एक ही घर में दो युवकों के शव मिलने से मचा हड़कंप, बच्चों को आई बदबू तब पता चला, सामने आई वजह


बीकानेर, 30 मार्च । मुक्ता प्रसाद कॉलोनी के एक मकान में शनिवार देर शाम दो युवकों के शव मिले हैं। शव पांच-सात दिन पुराने है। इस मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर मकान में प्रवेश किया तो अंदर शव पड़े मिले। पुलिस ने एफएसएल व डॉग स्क्वायट को मौके पर बुलाया। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर व सीओ श्रवणदास संत भी मौके पर पहुंचे।



एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि सेक्टर नंबर दो के एक मकान में धर्मेन्द्र तंवर पुत्र महावीर प्रसाद व उसका दोस्त प्रभात पुत्र विनय कुमार शर्मा का शव मिला है। धर्मेन्द्र का शव नीचे फर्श पर पड़ा था जबकि प्रभात का शव सोफे पर था। घटनास्थल से नशे के कई इंजेक्शन व सिरिंज मिली हैं। आशंका है कि दोनों की मौत नशे की ओवरडोज लेने से हुई है।


पहले रहता था दिल्ली, अब बीकानेर में
एमपी कॉलोनी थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि धर्मेन्द्र पहले दिल्ली में रहता था। पीबीएम अस्पताल में नर्सिंगकर्मी लगने के बाद बीकानेर रहने लग गया। वह नशे का आदी था। इसके चलते पत्नी व बच्चे उससे अलग रहने लग गए थे। मृतक धर्मेन्द्र व प्रभात दोनों दोस्त हैं। प्रभात अविवाहित है। उसके मां-पिता नहीं है। वह सेक्टर एक-33 में रहता था। दोनों धर्मेन्द्र के घर नशा करते थे।