टैक्स चोरी कर करोड़ों कमाते हैं, भुगतना पड़ेगा- गैंगस्टर रोहित गोदारा

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

गैंगस्टर रोहित ने गुरुग्राम-चंडीगढ़ क्लब में धमाकों पर सोशल मीडिया पोस्ट की- लिखा- यह डेमो है

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर , 12 दिसम्बर। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ और गुरुग्राम के 2 क्लबों में हुए धमाके की जिम्मेदारी ली है। रोहित गोदारा बीकानेर का गैंगस्टर है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 5 लाख और राजस्थान पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है।

pop ronak

रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हवाला कारोबारियों, बुकी-सटोरियों को धमकी दी है। कहा- टैक्स चोरी कर करोड़ों रुपए कमाते हैं, उन सबको भुगतना पड़ेगा।

गोदारा ने इस पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोगी मान ग्रुप, काला राणा, वीरेंद्र चारण और रणदीप मलिक को भी टैग किया है। बीकानेर ग्रामीण एएसपी कैलाश सिंह सांदू ने कहा- रोहित गोदारा बीकानेर के किसी शख्स को धमकी देता है, परेशान करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

चंडीगढ़-गुरुग्राम के 2-2 क्लबों में हुए थे धमाके
जानकारी के अनुसार, 26 नवंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-26 के 2 क्लबों के बाहर धमाके हुए थे। इसके बाद 28 नवंबर की शाम चंडीगढ़ पुलिस और हिसार स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने आरोपी अजित और विनय को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।

वहीं गुरुग्राम में 10 दिसंबर की सुबह क्लब के बाहर ब्लास्ट हुआ था। पास-पास मौजूद 2 क्लबों को उड़ाने के लिए निशाना बनाकर यह देसी बम फेंके गए थे। हालांकि, वह एक क्लब के बोर्ड से टकराकर बाहर की तरफ गिर गए थे। जिससे क्लब का बाहरी बोर्ड टूट गया और वहां खड़ी स्कूटी जल गई थी। पुलिस ने इस मामले में मेरठ के सचिन को गिरफ्तार किया था।

गैंगस्टर गोल्डी बरार ले चुका चंडीगढ़ धमाके की जिम्मेदारी
चंडीगढ़ के क्लब के बाहर हुए धमाकों की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली थी। पंजाब पुलिस के अनुसार, गोल्डी बराड़ के करीबी रणदीप मलिक ने बम ब्लास्ट करवाए थे। एक महीने पहले इसकी साजिश रची गई थी। मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों आरोपी सिग्नल ऐप के जरिए रणदीप से बात करते थे। रणदीप मलिक ने उन्हें बताया था कि कहां से बम उठाने हैं और कहां से हथियार। उसने कहा था कि रंजिश है, इसलिए बम मारने हैं। हर चीज रणदीप ही उन्हें प्रोवाइड करवा रहा था। इस काम के लिए इन्हें एडवांस में पैसे दिए गए थे। इसके साथ उन्हें विदेश में सेटल करने का वादा किया था।

कौन है रोहित गोदारा
रोहित गोदारा बीकानेर में लूणकरणसर इलाके के कपूरीसर का रहने वाला है। वह साल 2010 से अपराध की दुनिया में है। उस समय उसकी उम्र महज 19 साल थी। बीकानेर शहर में रहते हुए मोबाइल रिपेयरिंग करता था, लेकिन धीरे- धीरे अपराध की दुनिया में आगे बढ़ता चला गया। राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई के खास गुर्गों में इन दिनों रोहित गोदारा का नाम सबसे ऊपर है। बीकानेर के कालू क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को संभालता है। उसके अलावा मोनू और गुठली गैंग भी लीड करता है। तीनों गैंग में उसके पास 100 से 150 लड़के हैं। रंगदारी के लिए बड़े लोगों पर गोली चलवाने के कई मुकदमे इस पर दर्ज है। मूसेवाला हत्याकांड में लाॅरेंस का नाम आने के बाद से ही रोहित की सरगर्मी से तलाश राजस्थान पुलिस भी कर रही है।

राजस्थान पुलिस ने रखा है 1 लाख का इनाम
गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस के लिए 15 फरवरी को इंटरपोल को लेटर लिखा गया था। साथ ही देश के सभी एयरपोर्ट पर लुक आउट नोटिस जारी है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पर 5 लाख और राजस्थान पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है।गोदारा के खिलाफ राजस्थान में 32 केस दर्ज है। इनमें हत्या, वसूली जैसे मामले हैं। पुलिस के अनुसार रोहित 13 जून 2022 को दिल्ली से दुबई भाग गया था। उसने पवन कुमार के नाम से एक फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। पासपोर्ट बनाने के 2 दिन बाद रोहित दिल्ली से निकला था। दुबई जाने के बाद रोहित को दुबई में खतरा लगा था। इसके बाद अजरबैजान चला गया था। अजरबैजान में उसे पुलिस ने पकड़ा, लेकिन उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं होने पर उसे छोड़ दिया था। अजरबैजान पुलिस ने रोहित को दो बार पकड़ा था। वहां से रोहित फिर दुबई चला गया और अभी वहीं है। अपनी पूरी गैंग को चला रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *