बीकानेर में चोरों का तांडव आज फिर एक घर से सोने-चांदी के जेवरात लेकर भागे चोर

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

महिला ने 3 युवकों को दीवार फांदकर भागते देखा, कमरे में अलमारी खुली मिली

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर , 5 नवम्बर। बीकानेर के परकोटा क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दो दिन पहले पुष्करणा स्कूल के पास एक महिला से चैन लूट ली गई। अब नत्थूसर गेट पर एक घर से चोर लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। नया शहर थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है।

pop ronak

नत्थूसर गेट के बाहर रहने वाले दीपक कुमार पुरोहित ने रिपोर्ट में बताया- सोमवार देर रात वह नींद से उठा तो घर में आवाज आ रही थी। उसने देखा तो तीन युवक उसके घर की दीवार फांदकर भागते नजर आए। कमरों में देखा तो सामान बिखरा हुआ था। अलमारी भी खुली थी और उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। सात नग सोने की चुड़ियां चोरी हो गई है। बाजार में इनकी कीमत लाखों रुपए हैं।

इसके अलावा सोने के सात तनखे, दो सोने के छोटे कड़े, एक सोने की अंगूठी भी चोरी हो गई। इसके अलावा चांदी कड़े आदि भी चोर उठाकर ले गए। 15 हजार रुपए नगद भी रखे हुए थे, जो चोर ले गए। घटना के बारे में नयाशहर पुलिस को सूचना दी गई, जहां एफआईआर दर्ज हो गई है लेकिन अब तक चोर का सुराग नहीं लगा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

 

=========

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *