हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती में बीकानेर से तीन गिरफ्तार , ब्ल्यू ट्रूथ लगाकर की नकल

shreecreates

हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती में बीकानेर से तीन गिरफ्तार:बीकानेर के दो सेंटर पर ब्ल्यू ट्रूथ लगाकर की नकल, नौकरी भी कर ली ज्वाइन

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

बीकानेर , 30 जनवरी। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने बीकानेर के दो युवकों व एक युवती को नकल के मामले में गिरफ्तार किया है। ये तीनों हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा में ब्ल्यू ट्रूथ से नकल करने के मामले में आरोपी है और नकल मास्टर माइंड पोरव कालेर के बयानों के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया गया है। तीनों प्रदेश की अलग-अलग कोर्ट में एलडीसी के रूप में ज्वाइन कर चुके हैं।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

एसओजी ने बीकानेर के भीनासर निवासी द्रोपदी सिहाग को गिरफ्तार किया है। द्रोपदी इन दिनों पाली में कनिष्ठ सहायक न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय में काम कर रही है। इसके अलावा बीकानेर के एमएम ग्राऊंड के पीछे नत्थूसर बास में रहने वाले उमेश तंवर को गिरफ्तार किया है। उमेश इन दिनों चूरू के सुजानगढ़ में जेएम कोर्ट में कार्यरत है। इसके अलावा केसरदेसर जाटान में रहने वाले और सीजेएम कोर्ट उदयपुर में नियुक्त राकेश कस्वां को गिरफ्तार किया है। इसमें द्रोपदी सिहाग और उमेश तंवर ने मुरली सिंह यादव मेमोरियल स्कूल में एग्जाम दिया था। वहीं राकेश कस्वां ने दयानन्द पब्लिक स्कूल में एग्जाम दिया था। बीकानेर संभाग के ही श्रीगंगानगर की सुनीता, हनुमानगढ़ की सुमन को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा नागौर निवासी बीरबल, सुरेश, विभिषण और रामलाल को गिरफ्तार किया है।

हाईकोर्ट में एलडीसी की ये परीक्षा 12 व 19 मार्च 2023 को दिन में बारह से दो बजे तक आयोजित हुई थी। इस परीक्षा का परिणाम 11 जून को घोषित हुआ। 2800 पदों के लिए हुई इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से अभी और पूछताछ हो सकती है।

पोरव कालेर ने उजागर किए नाम

एसओजी को इन युवकों के नाम पोरव कालेर ने बताए हैं। दरअसल, पिछले दिनों पोरव से पुलिस ने सख्ती से पूछताद की तो उसने बताया कि हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा में उसने कुछ युवकों को ब्ल्यू ट्रूथ से नकल करवाई थी। इसी में बीकानेर के तीन युवकों का नाम लिया गया। इसी आधार पर गिरफ्तारी हुई है। अब पुलिस इन युवकों से भी सख्ती से पूछताछ करेगी। पोरव कालेर से अभी पूछताछ चल रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *