त्रिदिवसीय भैरवाष्टमी महोत्सव शुरू
- कोडमदेसर भैंरू जी का हुआ श्रृंगार चोकी को दीपमाला एवं रंगोली से सजाया गया
बीकानेर , 22 नवम्बर। हर वर्ष की भाॅंति नत्थूसर गेट के बाहर गोकूल सर्किल के पास स्थानीय सूरदासानी पंचायत बगेची में त्रिदिवसीय भैरवाष्टमी महोत्सव का आगाज हुआ । महोत्सव के प्रथम दिन विद्वान पंडितों द्वारा भगवान गणेश का पूजन व वंदन करवाया गया । सूरदासानी पंचायत बगेची समिति के अध्यक्ष शंकर पुरोहित ने बताया कि यजमान एवं आयोजक राजकुमार पुरोहित, अजय कुमार पुरोहित, अमित पुरोहित ने सपत्नीक पूजा अर्चना करवाई । गणेश पूजन के पश्चात् भैंरू जी का पंचामृत से अभिषेक कर 11 हजार पाठ शुरू हुए जो कि भैरवाष्टमी के दिन तक किए जाएंगे। सह आयोजक पं0 अमित पुरोहित ने बताया कि आज शाम को भैंरू जी की प्रतिमा को तेल, सिंदूर एवं मालीपाना से विशेष श्रृंगार किया गया तथा चोकी को रंगोली एवं दीपमाला से सजाया गया ।
क्रार्यक्रम प्रभारी दिलीप जोशी ने बताया महोत्सव के प्रथम दिन में भजन गायक मास्टर नानू ने अपनी भजनावली से भक्तों को भाव विभोर कर दिया । कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक नारायण जोशी ने बताया कि भैरवाष्टमी के दिन सुबह पंचगव्य से अभिषेक किया गया जाएगा व रात्रि में भैंरू जी का भव्य जागरण होगा । इस कार्यक्रम में श्रीकांत, बसन्त, अजय, मेघना, जीविका, प्रीति, उमा, शोभा , अंजलि, कमा, गुडिया, राजश्री एवं अन्य मातृशक्ति टीम द्वारा भक्ति भाव से अपना सहयोग दे रहे है । मिडिया प्रभारी अजय कुमार पुरोहित ने बताया कि महोत्सव में मंदिर को भरत पुरोहित के द्वारा रंगबिरंगी रोशनी से मंदिर का सजाया गया हैं ।