जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन

बीकानेर , 20 नवम्बर।  श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन  20 नवम्बर  को हुआ। समापन दिवस के अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया एवं अपनी श्रेष्ठ कलाओं का प्रदर्शन कर सभी के मन को मोह लिया।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. वंदना शुक्ला एवं डॉ.सतपाल मेहरा ने बताया कि आज समापन दिवस पर रंगोली, चित्रकला, वाद- विवाद प्रतियोगिता एवं अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया ने इस अवसर पर कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम जीवन की वह आधारशिला है जो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और चरित्र निर्माण में सहायक सिद्ध होती है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र चौधरी ने समापन दिवस के अवसर पर सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि बौद्धिक विकास के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों का भी उतना ही योगदान है जितना किताबी ज्ञान का।
मीडिया सह प्रभारी फरसाराम चैधरी ने बताया रंगोली प्रतियोगिता में हर्षिता सांखला प्रथम स्थान, अभिलाषा सुथार द्वितीय स्थान एवं दिव्या मारु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में शुभम सोनी प्रथम स्थान, उमाशंकर शर्मा द्वितीय स्थान एवं हर्षिता सांखला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्त्यााक्षरी प्रतियोगिता में गोपी सारस्वत एवं समूह को विजेता घोषित किया। इस अवसर पर सभी संकाय सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *