श्री कृष्णा माहेश्वरी मंडल द्वारा तीन दिवसीय होली महोत्सव का होगा आयोजन
बीकानेर , 18 मार्च। श्री कृष्णा माहेश्वरी मंडल कार्यकारिणी की बैठक आज स्थानीय मरू नायक मोहता चौक कार्यालय में रखी गई! आज की बैठक की अध्यक्षता श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण राठी ने की।
प्रेस नोट जारी करते हुए श्री कृष्णा माहेश्वरी मंडल के उप मंत्री पवन कुमार राठी ने बताया कि आज की बैठक में हर वर्ष की भांति मंडल द्वारा आयोजित होली महोत्सव कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण राठी ने बताया कि इस वर्ष की मंडल की ओर से होली महोत्सव 2024 का आयोजन तीन दिवसीय कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा।
अध्यक्ष ने बताया कि होली महोत्सव कार्यक्रम 2024 का आगाज आगामी 21 ;23 तथा 24 मार्च को स्थानीय डागा चौक स्थित महेश भवन में आयोजित किए जाएंगे। प्रथम दिन 21मार्च को मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्री माहेश्वरी महिला समिति बीकानेर द्वारा फूलों की होली तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। 23 मार्च को होली धमाल कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें माहेश्वरी समाज की प्रमुख गायक नारायण बिहानी तथा भक्तमाल पेड़ीवाल की टीम द्वारा होली के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी तथा 24 मार्च 2024 को तीसरे दिन स्थानीय पारंपरिक देवी देवताओं के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
प्रथम दो दिवसीय कार्यक्रम रात 8:00 बजे से 10:00 बजे तक तथा तृतीय दिवस का कार्यक्रम समय दोपहर 3:30 बजे से 6:30 तक होगा।
मंडल के उप मंत्री पवन कुमार राठी ने बताया कि आज की कार्यकारिणी बैठक में मुख्य रूप से किशन चांडक, अशोक बागड़ी, नारायण बिहानी, नरसिंह दास मिमानी ,नारायण डागा, शिव राठी , घनश्याम कोठारी, जगदीश कोठारी, रामकिशन राठी, राम राठी, रामकिशन डागा आदि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।