दिवाली के दिन एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां खत्म, आंध्र प्रदेश में कोहराम मचा देने वाली खूनी झड़प

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

नई दिल्ली , 1 नवम्बर । आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में दीवाली के दिन दिल दहला देने वाली घटना हुई। दो गुटों के बीच मामूली बातचीत से शुरू हुई लड़ाई देखते ही देखते खूनी झड़प में तब्दील हो गई। गांव वालों के सामने ही एक परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ खत्म हो गईं। घटना काजुलुरु मंडल के सलापका गांव की है। यहां तीन शव खून से लथपथ मिले। आरोपियों ने सभी के सिर को कुचल दिया था। तीनों के हाथों में दरांती थी।  पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि वारदात को पुरानी रंजिश और अपमानजनक टिप्पणी की वजह से अंजाम दिया गया है। मृतकों की पहचान बथुला रमेश, बथुला चिन्नी (पुत्र) और बथुला राजू (पोता) के तौर पर हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दीवाली मनाते वक्त यह घटना हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों ही गुट नशे में थे। इस दौरान एक गुट ने अपने विपक्षी गुट पर टिप्पणी कर दी। इसके बाद ही विवाद बढ़ गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

पूरे गांव में तनाव

pop ronak

घटना के बाद से ही पूरे सलापका गांव में तनाव है। एहतियात के तौर पर गांव में भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। सभी शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

तेलंगाना टुडे के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई विशेष टीमों का गठन किया है। उधर, गुंटूर और प्रकाशम जिलों में भी गुटों में संघर्ष हुआ है। गुंटूर में दो गुट आपस में भिड़ गए। इस घटना में दो लोग घायल हैं। घटना एक फास्ट फूड सेंटर की है। प्रकाशम जिले में छात्रों के दो गुटों में भिड़त हो गई। इसमें एक छात्र घायल है।

दीवाली की रात पीलीभीत में हादसा

उधर, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में भी दीवाली की खुशियां मातम में बदल गईं। यहां सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। मौत की खबर पहुंचते ही तीन परिवारों में कोहराम मच गया। न्यूरिया थाना क्षेत्र की घटना है। तीनों युवक दुहा गांव में बने एक आश्रम में दीया जलाने जा रहे थे। तभी गांव भिलैया के पास बाइक अनियंत्रित होकर सीधे पेड़ से जा भिड़ी। तीनों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *