गुरुवार, 03 अप्रैल 2025 देश दुनियां के 44 खास खबरें

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र शुक्ल पक्ष षष्ठी
===============================
वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा ने रात 2 बजे दी मंजूरी
1 वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास, पक्ष में 288, विरोध में 232 वोट, आज राज्यसभा में पेश होगा; मणिपुर में राष्ट्रपति शासन का प्रस्ताव पास।
2 शाह बोले-वक्फ बिल चोरी के लिए नहीं, गरीबों के लिए, एक मेंबर कह रहे अल्पसंख्यक स्वीकार नहीं करेंगे; यह सरकार का कानून, मानना पड़ेगा।
3 अमित शाह ने कहा कि ‘विपक्ष को वोटबैंक चाहिए, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार का स्पष्ट सिद्धांत है कि हम वोटबैंक के लिए कोई कानून नहीं लाएंगे। कानून न्याय के लिए होता है, लोगों के कल्याण के लिए होता है।
4 अमित शाह ने कहा कि जो भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं तो मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि वक्फ मुस्लिम भाइयों की धार्मिक क्रिया-क्लाप और उनके बनाए हुए दान से ट्रस्ट है… उसमें सरकार कोई दखल नहीं देना चाहती है। मुतवल्ली भी उनका होगा, वाकिफ भी उनका होगा, वक्फ भी उनका होगा।
5 वक्फ बोर्ड की नहीं चलेगी मनमानी, मुसलमानों के लिए सबसे महफूज देश भारत: संबित पात्रा
6 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज आज के आदर्श हैं और उनके कार्य लोगों और राष्ट्र, दोनों के लिए अनुकरणीय हैं। भागवत ने नागपुर में मराठा शासकों पर कई पुस्तकें लिख चुके दिवंगत सुमंत टेकाडे की किताब ‘युगंधर शिवराय’ के विमोचन के बाद यह टिप्पणी की।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 मोहन भागवत ने कहा कि हेडगेवार, गोलवलकर और बाला साहेब देवरस ने कहा था कि संघ का कार्य यह व्यक्ति-आधारित नहीं है। लोग आते-जाते रहेंगे संघ कार्य निरंतर जारी रहेता है। पौराणिक काल में हनुमान आदर्श थे और इस आधुनिक युग में शिवाजी महाराज आरएसएस के आदर्श हैं।
8 गुजरात के जामनगर में फाइटर प्लेन क्रैश,एक पालयट की मौत, दूसरा गंभीर घायल; विमान के कई टुकड़े हुए, आग लगी।
9 अमेरिका ने भारत पर 26% ‘जैसे को तैसा टैरिफ’ लगाया, ट्रम्प ने कहा-मोदी अच्छे दोस्त, लेकिन सही व्यवहार नहीं; नए टैरिफ 9 अप्रैल से लागू होंगे,भारत पर चीन-पाकिस्तान से कम टैरिफ लगाया।
10 मारुति की कारें महंगी, साल में तीसरी बार बढ़ेंगे दाम, बढ़ती लागत के चलते 8 अप्रैल से 7 कारों के दाम में ₹62,000 तक का इजाफा।
11 गुजरात की लगातार दूसरी जीत, बेंगलुरु IPL सीजन में पहला मैच हारी, बटलर ने नाबाद 73 रन।
12 MP-छत्तीसगढ़ समेत देश के 12 राज्यों में आंधी-बारिश के आसार, अगले 7 दिनों तक राजस्थान-गुजरात में लू की संभावना; सौराष्ट्र में पारा 42 डिग्री पार।
13 रामविलास पासवान की संपत्ति का होगा बंटवारा! चिराग की बड़ी मां ने कर दी ये मांग, बोलीं- एक हिस्सा हमें मिलना चाहिए।

pop ronak

14 सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, MCX पर 91,300 के पार पहुंचा दाम
अमेरिका ने भारत को दिया बड़ा झटका, डोनाल्‍ड ट्रंप ने लगाया 26 प्रतिशत टैरिफ।
15 ओवैसी ने संसद में फाड़ी वक्फ बिल की कॉपी; बोले- यह भारत के ईमान पर हमला।
16 विराट कोहली चोटिल, क्या IPL से होंगे बाहर ! फैंस हुए चिंतित।
17 RCB vs GT : गेंदबाजी करते रुक क्यों गए ? मोहम्मद सिराज हुए भावुक, बताई वजह।
18 IPL 2025 : RCB को मिली सीजन की पहली हार, गुजरात 8 विकेट से जीती।
19 दुनिया की वो 50 चीजें, जिनपर डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया ZERO टैरिफ-See Trump Tariff Exemption List .
20 Salman को बॉलीवुड से क्यों नहीं मिलता सपोर्ट? Sikandar ने बताई वजह।
21 अमेरिकी टैरिफ का मेडिकल सेक्टर पर पड़ेगा असर, क्या झेल पाएगा भारत ?

आचार्य श्री महाश्रमण

22 Ram Navami 2025: राम नवमी पर कितनी देर रहेगा पूजा का शुभ मुहूर्त? जानें मंत्र, विधि, आरती, भोग सहित हर बात।
23 बिना किसी परेशानी के MSP पर फसल बेचने का मौका, जानिए कौन से किसान होंगे लाभान्वित?
24 बाड़मेर की मस्जिद में लगी आग, धार्मिक पुस्तकें जलकर खाक, कई थानों की फोर्स मौके पर।
25 वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी DMK, काली पट्टी बांधकर प्रोटेस्ट।
26 फिर तो कॉलेज वाले रिलेशन अपराध बन जाएंगे, सिर्फ एक जेंडर की नहीं सुन सकते: SC
27 ट्रंप टैरिफ से भारत की GDP को कितना नुकसान, सबसे ज्यादा किस देश का बंटाधार।
28 कौन है ये लोग, कहां से आते हैं…कोहली के आउट होने पर अरशद वारसी को पड़ी गालियां।
29 पहले की थी बुराई, अब भारत की तारीफ में लगे ChatGPT के मालिक; अचानक उमड़ा प्यार।

30 कोई बड़ा झटका नहीं है, ट्रंप के 26 फीसदी टैरिफ पर आ गया भारत का रिएक्शन।
31 वक्फ बिल में एक रात पहले ही हुए ये तीन बड़े बदलाव, जिनका असर सबसे ज्यादा; कैसे ?
32 एकनाथ शिंदे के पास जाएगी हर फाइल, पंवार से ज्यादा हुई पावर; सारी शिकायतें दूर।
33 बिहार के इन शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर लगेगी रोक, जानिए कहीं लिस्ट में आपका नाम भी तो नहीं।
34 ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ का मतलब समझिए, जानिए किन-किन देशों पर कितना टैक्स।
35 फैक्ट चेक: ईद पर उज्जैन में लगे हिंदुओं के खिलाफ नारे? वायरल वीडियो की असली कहानी चौंका देगी।
36 बहन को ट्रोल करने वालों को गिल का करारा तमाचा, कोहली के पीछे छिपने वाले ‘जाहिल’ कब सुधरेंगे?

37 सैम पाकिस्‍तानी सेना ज्‍वॉइन कर लो… जिन्‍ना ने दिया था ऑफर, मानेकशॉ ने भारत को चुनकर बांग्‍लादेश को दिलाई आजादी।
38 लगभग 15 साल की लड़की 5 फरवरी से लापता, पिता की रिपोर्ट पर भी पुलिस ने आज तक शुरू नहीं की जांच, अब हाईकोर्ट में DGP तलब।
39 सदन में तीखे वार, बाहर गर्मजोशी, अखिलेश और जगदंबिका में दिखी गजब की ‘केमिस्‍ट्री।
40 कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, शिवसेना नेता ने EOW को दी शिकायत।
41 सुप्रीम कोर्ट का ममता सरकार को बड़ा झटका, 25000 टीचर भर्ती रद्द करने का फैसला रखा बरकरार।
42 लोकसभा में मंजूरी के बाद आज राज्यसभा में पेश होगा वक्फ विधेयक।
43 तुम्हें डिजिटल अरेस्ट कर देंगे’, रिटायर्ड कर्नल ने गवाएं 3.5 करोड़, कहीं आप भी न फंस जाए इस जाल में।
44 फार्मास्यूटिकल्स कंपनियों पर भी पड़ेगी टैरिफ की मार? क्या कुछ बोले डॉ. जाकिर हुसैन।
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *