बीकानेर संभागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर का स्थानांतरण

shreecreates

पहली बार महिला आईएएस अधिकारियों को न सिर्फ जिले की बल्कि समूचे संभाग की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य सरकार ने 33 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट में बीकानेर में डिविजनल कमिश्नर और कलेक्टर दोनों को बदल दिया है। अब दोनों पदों की जिम्मेदारी महिलाओं के पास होगी। पहला अवसर है जब बीकानेर में कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी तीनों पदों पर महिलाएं हैं। यहां तक कि सीओ सदर भी महिला है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

राज्य सरकार ने संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया का ट्रांसफर इसी पद पर कोटा कर दिया है, जबकि वंदना सिंघवी को बीकानेर का जिम्मा सौंपा है। वंदना जल्दी ही संभागीय आयुक्त का जिम्मा संभालेगी। संभाग के तीन जिले इन दिनों दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं।

pop ronak

बीकानेर की नई कलेक्टर नम्रता वृष्णी होगी। वो पहले कर विभाग में जयपुर पदस्थापित थी। अब बीकानेर का जिम्मा दिया गया है। बीकानेर में इससे पहले भी महिला कलेक्टर रही हैं। अब तक सीमा बहुगुणा, श्रेया गुहा, आरती डोगरा, पूनम महिला कलेक्टर रही है। इससे पहले नम्रता बीकानेर के जिला परिषद् में सीईओ रह चुकी हैं। बीकानेर कलेक्टर पद से स्थानान्तरित भगवती प्रसाद कलाल को अब खान एवं भू विज्ञान विभाग उदयपुर में निदेशक का जिम्मा दिया गया है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि अब आईपीएस के भी स्थानांतरण होंगे । किंतु जहां तक हमारे सूत्रों से हमें जानकारी मिली है बीकानेर के आईपीएस अधिकारियों को नहीं बदला जाएगा। भाजपा की जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा उनके पक्ष में है।

 

स्व. श्रीमती भंवरी देवी नाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *