परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
बीकानेर, 11 जनवरी। लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन-सदन में आज जिला प्रशासन, जिला पुलिस विभाग एवं परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग के द्वारा जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहर की विभिन्न स्कूलों के बच्चों को प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पण्ड्या ने बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी तथा विडियों व पीपीटी के माध्यम से बालक-बालिकाओं को यातायात की जानकारी के साथ-साथ, किस-किस प्रकार से चालान काटे जा सकते हैं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी ने छात्र/छात्राओं को मोटरसाईकिल व कार चलाते समय रखने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया उन्होने बताया कि मोटरसाईकिल चलाते समय दो से अधिक सवारी नहीं बैठानी चाहिए, हेलमेट का हमेशा प्रयोग करना चाहिए तथा मोबाईल पर बात करते समय गाड़ी कभी नही चलानी चाहिए साथ ही कार चलाते समय सीट बैल्ट का हमेशा प्रयोग करना चाहिए। वरिष्ठ परिवहन निरीक्षक करणाराम ने सभी छात्रों को कहा कि घर से जब मम्मी-पापा ऑफिस के लिए निकले तो उन्हे हेलमेट लगाने  और सीट बेल्ट लगाने के लिए आग्रह करे।
शिक्षाविद् राजेश रंगा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत प्रादेशिक परिवहन अधिकारी द्वारा पीपीटी स्लाईड क्विज प्रश्नोत्तरी आदि के माध्यम से छात्र/छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे में समझाया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा पर एक प्रतियोगिता सीनियर और जूनियर वर्ग में आयोजित की गयी। जिसमें सीनियर वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः जतिन मारू, जयनारायण पुरोहित, लक्ष्य जोशी रहे व जूनियर वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः मानव किराडू, केशव कच्छावा, बाबूलाल सियाग रहे। जिनको प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पण्ड्या, परिवहन अधिकारी भारती नैथानी व वरिष्ठ निरीक्षक करणाराम एवं शिक्षाविद् राजेश रंगा ने विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
करुणा क्लब सहप्रभारी आशीष रंगा ने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ साहित्यकार मालचन्द तिवाड़ी ने श्री विवेकानन्द जी के प्रतिमा पर पुष्प माला व द्वीप प्रज्ज्वलित कर आज के इस कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए करुणा क्लब प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने बताया कि इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों का मार्ल्यापण एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया और इस कार्यक्रम में एसआईपी वाला, ज्योति स्वामी, परिवहन निरीक्षक जयनारायण पूनिया, लेखाकार प्रथम नरेश चाहर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में कालबेलिया नृत्य के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित नव गीत को नृत्य के साथ शानदार प्रस्तुति दी एवं रिद्धि सोनी ने निबंध के माध्यम से सड़क सुरक्षा के बारे में सार्थक जानकारी दी।कार्यक्रम के अंत में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पण्ड्या ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, अभिभावकों को सड़क सुरक्षा से संबन्धित प्रतिज्ञा दिलवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *