लंबे समय से एक ही स्थान पर पद स्थापित परिवहन निरीक्षकों और कार्मिकों के हुए तबादले
- क्या इन तबादलों से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।
बीकानेर , 16 जनवरी। दोपहर बाद आखिर परिवहन विभाग की जंबो ट्रांसफर लिस्ट जारी हो ही गई। जिसने लंबे समय से रोस्टर में जमे परिवहन निरीक्षक करनाराम चौधरी सहित जय नारायण पुनिया के नोखा डीटीओ कार्यालय एवं देवेन्द्र कुमार का तबादला श्री गंगानगर हो गया।
इसी तरह परमिट शाखा में अंगद के पैर बने अश्विनी राजपुरोहित का जयपुर मुख्यालय सहित निजी वाहन शाखा में कार्यरत भुवनेश भोजक का जोधपुर ,कमल किशोर व्यास और लक्ष्यराज सिंह का झुंझनू डीटीओ कार्यालय में एवं गणेश पंवार के तबादले हो गए। बीकानेर को द्वितीय डीटीओ के लिए संजीव चौधरी को हनुमानगढ़ से बीकानेर लगाया गया है।
संतोष कुमार जाट और श्री मति रानी सुखपाल परिवहन निरीक्षकों का तबादला बीकानेर हुआ है। एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी भंवर लाल को भी बीकानेर लाया गया है। इस प्रकार बीकानेर परिवहन कार्यालय में भारी फेरबदल किया गया है। इसके बावजूद एआरटीओ की पोस्ट रिक्त रह गई।