गोचर भूमि में किया वृक्षारोपण

shreecreates

सुजानदेसर , 19 अक्टूबर। भागीरथ नंदिनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि दूसरे चरण के वृक्षारोपण हेतु पौधारोपण शुरू किया गया है जो 40 डिग्री से कम तापमान में कई किस्म के पौधे हैं।, वह लगते हैं , अब लगाने का कार्यक्रम शुरू किया है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

वृक्षारोपण का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे देवाराम सैनी के कर कमलों से शुभारंभ हुआ. देवाराम सैनी हाल ही में आर ए एस से IAS बने हैं। देवाराम सैनी ने गोचर नगर विकास न्यास के ब्लॉक भूमि में हो रहे विशाल वृक्षारोपण का अवलोकन किया।

pop ronak

जिसमें नगर विकास न्यास ,नगर निगम बीकानेर, वन विभाग ने करीब 2 लाख से ढाई लाख पेड़ लगाने हैं और नेपियर घास भी लग रही है। सैनी ने बताया कि बीकानेर में पूरे राजस्थान का एक मॉडल तैयार हो रहा है। गोवंश पशुओं के लिए हर समय घास उपलब्ध रहेगी और बहुत बड़ा ऑक्सीजन हब बन रहा है। वृक्षारोपण में तुलसीराम गहलोत, ताराचंद गहलोत ,निमेश सुथार, दुलीचंद गहलोत व कमल भाटी आदि लोग उपस्थित थे।

स्व. श्रीमती भंवरी देवी नाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *