सावित्रीबाई फुले की 194 जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम होगा
बीकानेर, 1 जनवरी। भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की 194 वीं जयंती के अवसर पर नत्थूसर बास,मधुर पब्लिक स्कूल वाली गली में दिनांक 3 जनवरी 2025,दोपहर 3:00 बजे राष्ट्रीय फूले सेना,बीकानेर के तत्वाधान में भव्य श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम के संयोजक नंदकिशोर गहलोत के अनुसार माता सावित्रीबाई फुले की 194 जयंती के श्रद्धांजलि सभा के दौरान महिलाओं व बच्चों के लिए एक विशेष शिक्षाप्रद कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। जिसके अंतर्गत महिला शिक्षिकाओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
शिक्षिकाओं के द्वारा बच्चों व महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का आह्वान करेंगे जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं उनको स्कूल जाने और उनके अभिभावकों को स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किया जाएगा। जिसमें छोटे स्कूली बच्चों को नि:शुल्क शिक्षण सामग्री वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है।
जिला अध्यक्ष राकेश सांखला के अनुसार कार्यक्रम में सरजूदास जी महाराज, श्यामसुंदरदास जी महाराज, विलासनाथ जी महाराज आदि संतों सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सामाजिक व्यक्तित्व गणमान्यों को भी आमंत्रित भी किया गया है। संतों व गणमान्यों का आगमन होगा। उनके करकमलों से छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षण सामग्री व प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी रखा गया है। कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी विशेष तौर पर रहेगी। जिसमें महिला शिक्षिकाओं व सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े गणमान्यों को सम्मानित भी किया जाएगा।