देशनोक में ट्रक व मोटर साइकिल दुर्घटना ,बाइक सवार तीन युवक ट्रक से टकराए, एक की मौत, दो घायल
देशनोक , 22 जनवरी। देशनोक की ओरण में हाई वे पर एक ट्रक व मोटर साइकिल की दुर्घटना के समाचार मिले हैं। सूत्रों के अनुसार मोटर साइकिल सवार तीन लोग ट्रक के निचे आ गए और ट्रक में आग भी लग गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही भीड़ एकत्रित हो गयी तथा पुलिस व एम्बुलेंस भी घटना स्थल पर पहुँच गयी।गंगाशहर के एक की मौत, दो गंभीर घायल । सभी युवक नायकों के मोहल्ले के थे। । बीकानेर की ओर देशनोक ओरण में बुधवार शाम को मिनी ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई। इसमें गंगाशहर निवासी युवक जेठू नायक की मौत हो गई। इस दुर्घटना में मुकेश और सागर नायक घायल हो गए। बीकानेर की ओर जा रहे मिनी ट्रक की देशनोक की तरफ आ रही बाइक से टक्कर हो गई। बाइक पर तीन जने सवार थे। ट्रक से टकराते ही अनियंत्रित होकर बाइक उसके नीचे फंस गई। बाइक और उसमें सवार तीनों यात्री ट्रक के नीचे डीजल टंकी वाली जगह पर फंस गए। ट्रक ने करीब 50 मीटर तक बाइक को घसीटा। इस बीच तीनों सवार अलग-अलग जगह पर गिर गए। बाइक के रगड़े जाने से चिंगारियां उठने लगी और उससे बाइक के पेट्रोल टैंक में आग लग गई। इस आग से ट्रक भी जलने लगा।
वहां मौजूद लोगों ने युवकों को संभाला। एक युवक जेठू की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायल युवकों को शंकरदान चारण आदि ग्रामीणों ने संभाला। उन्होंने एंबुलेंस से उन्हें बीकानेर इलाज के लिए भेजा । ट्रक में आग लगने के कारण हाइवे पर जाम लग गया। पालिकाध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा को जब आग लगने की सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी। फायरमैन मनफूल चौधरी और रवि शंकर ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि ट्रक के डीजल टैंक ने आग नहीं पकड़ी, अन्यथा और ज्यादा नुकसान व दुर्घटना हो सकती थी । इस बीच देशनोक पुलिस के हेड कांस्टेबल पूर्णमल स्वामी और गोपाल राम मौके पर पहुंचे। उन्होंने जाम खुलवाया।