दो बाइक आमने-सामने भिड़ी, दो की मौत, तेज रफ़्तार में नेशनल हाइवे पर बाइक चला रहे थे , मौके पर ही तोड़ा दम

बीकानेर , 1 जनवरी। बीकानेर के महाजन कस्बे से गुजर रहे नेशनल हाइवे पर दो बाइक इतनी जोर से आमने-सामने टकराई कि दोनों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में बाइक पर सवार दो युवकों को घायल अवस्था में महाजन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह के अनुसार नेशनल हाइवे 62 पर बुधवार शाम करीब पांच बजे दो बाइक सवार आमने-सामने भिड़ गए। लालेरा बस स्टेंड के पास हुए इस हादसे के दौरान दोनों तरफ से बाइक सवार फुल स्पीड में आ रहे थे। दोनों जैसे ही आपस में भिड़े, दोनों चालकों के सिर पर गंभीर चोट आई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इन्हें महाजन के सरकारी अस्पातल में ले गए लेकिन उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसमें एक मृतक पीपरा गांव का रहने वाला किसन है जबकिदूसरा जसवंतसर का गंगाधर है। दोनों की उम्र बीस से पच्चीस साल के बीच है। वहीं राजेश और पूनम नामक दो युवक घायल थे। घायलों को तुरंत महाजन के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

pop ronak

तेज बाइक के भिड़ने से पहले भी बीकानेर में कई हादसे हो चुके हैं। महाजन से पहले खाजूवाला में भी बाइक के आमने-सामने भिड़ने से युवकों की मौत हो चुकी है। तय स्पीड से ज्यादा तेज बाइक चलाने के चक्कर में सड़क पर गिरते हैं और डामर की सख्त सड़क पर गिरते ही सिर में चोट लगती है। ये चोट कई बार जानलेवा साबित होती है।

CHHAJER GRAPHIS

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *