दो दिवसीय साधना अनुमोदना उत्सव शनिवार व रविवार को
- सवा लाख पुष्पों से होगा गणधर गौतम स्वामी का अभिषेक
बीकानेर, 18 अक्टूबर। जैनाचार्य श्री जिनपीयूष सागर सूरीश्वरजी महाराज की सूरीराज द्वारा सर्वसिद्धिदायक सूरिमंत्र साधना की 5 वीं पीठिका की 16 दिवसीय मौन पूर्वक, 16 उपवास सहित सवा लाख मंत्र साधना शिखरोहण के प्रसंग पर दो दिवसीय साधना अनुमोदना उत्सव शनिवार व रविवार को आयोजित किया जाएगा।
श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट एवं श्री जिनेश्वर युवक परिषद की ओर से शनिवार को सुबह साढ़े छह बजे गणधर गौतम स्वामी चरणों में मंत्रोच्चारण के साथ सवा लाख मंत्रोच्चारण के साथ पुष्प समर्पण अनुष्ठान कोठारी भवन में होगा। कोलकाता से सफेद मोगरे आदि के पुष्प मंगवाए गए है।
श्री सुगनजी महाराज के उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा ने बताया कि रविवार को सूरिराज की साधना के पश्चात सकल संघ के द्वारा प्रथम गुरु दर्शन, सह जिनालय दर्शन, वंदन प्रवचन सभा में महामांगलिक होगा। इसके पश्चात महावीर भवन में स्वधर्मी वात्सल्य का आयोजन होगा। सोमवार को ढढ्ढा चौक में बच्चों के लिए श्री जिनेश्वर सुपर मॉल रात आठ बजे से लगाया जाएगा।
श्री सुगन जी महाराज का उपासरा ट्रस्ट एवं श्री जिनेश्वर युवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 81 दिवसीय नवकार महामंत्र का जाप का समापन गुरुवार को हुआ। श्री जिनेश्वर युवक परिषद के अध्यक्ष मुसरफ ने बताया गया कि नवकार महामंत्र जाप की पूर्णाहुति पर 20 अक्टूबर को 9 लक्की ड्रा निकाले जाएंगे। लक्की ड्रा के 9 विजेताओं के साथ सभी जाप करने वाले आराधकों का बहुमान किया जाएगा। जिनेश्वर युवक परिषद के मंत्री मनीष नाहटा ने बताया कि आचार्यश्री के दो दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देश के विभिन्न इलाकों से श्रावक-श्राविकाएं बीकानेर पहुंचने शुरू हो गए।