नहर और डिग्गी में गिरने से दो की मौत


- जलदाय विभाग का सहायक कर्मचारी डिग्गी में गिरा, बाहर नहीं निकल पाया
बीकानेर, 11 अप्रैल। बीकानेर में पिछले चौबीस घंटे में दो अलग अलग हादसों में पानी में डूबने से दो जनों की मौत हो गई। इसमें एक जलदाय विभाग का कर्मचारी था, जो पूगल में डिग्गी का रखरखाव करते हुए गिर गया और डिग्गी से बाहर नहीं निकल पाया। वहीं नहर में गिरने से भी एक जने की मौत हो गई।



पूगल थाना क्षेत्र में स्थित वाटर वर्क्स में दिनेश सिंह पुत्र हुकुम सिंह उम्र 36 साल काम कर रहा था। इस दौरान डिग्गी के पास उसका पैर फिसल गया। वो डिग्गी के अंदर जा गिरा लेकिन बाहर नहीं निकल पाया। चार से पांच फीट गहरी डिग्गी में ही डूब गया। आसपास के लोगों ने उसे बाद में बाहर निकाला लेकिन तब तक वो दम तोड़ चुका था। उसे अस्पताल भी लेकर गए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।



उधर, इंदिरा गांधी नहर में डूबने से भी एक व्यक्ति की मौत हो गई। लूणकरनसर के वार्ड संख्या 28 में रहने वाले मोडाराम ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा सुभाष नहर के पास गया था। नहर में गिरने से उसकी मौत हो गई। 29 साल का सुभाष नहर में कैसे गिरा? इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।