शिक्षा निदेशक आशीष मोदी के नाम दो ज्ञापन सौंपे


बीकानेर, 28 मई। बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य द्वारा स्टाफ आफिसर अशोक शर्मा से मुलाकात कर शिक्षा निदेशक आशीष मोदी के नाम दो ज्ञापन सौंप कर विस्तृत वार्ता की ।आचार्य ने बताया कि संस्थापन अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं अति. प्रशासनिक अधिकारियों के पद पर पदस्थापन में किये जा रहे संशोधनों व कार्यग्रहण के बाद भी गलत तरीके से संशोधित करने की जांच के क्रम में करने तथा संस्थापन अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को अनुभाग अधिकारी बनाये जाने के आदेश तत्काल जारी करने की मांगों के संबंध है।




आचार्य ने बताया कि वार्ता में स्पष्ट कर दिया गया कि मांगों पर कार्यवाही नहीं करने पर सांगठनिक कदम उठाए जाएंगे स्टाफ आफिसर अशोक शर्मा ने सभी तथ्यों की गंभीरता को देखते हुए अविलंब कार्यवाही हेतु निदेशक के संज्ञान में लाने का आश्वासन दिया ।

