सुबह छह बजे दो ट्रक आपस में टकराए, एक का चालक गंभीर घायल
श्रीडूंगरगढ़ में सड़क हादसा, एक घायल
श्रीडूंगरगढ़ , 5 दिसम्बर। सर्दी और कोहरा शुरू होने के साथ ही बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार सुबह करीब छह बजे यहां नेशनल हाइवे पर दो ट्रकों में टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल है। कल श्रीडूंगरगढ़ से कुछ किलोमीटर दूर सरदारशहर हाइवे पर एक्सीडेंट में पांच जनों की मौत हो गई थी।
गुरुवार सुबह करीब 6 बजे नेशनल हाइवे पर दो ट्रक आपस मे टकरा गए। ट्रकों के बीच टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। दोनों ही ट्रक बीकानेर की ओर जा रहे थे कि रास्ते में एक ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी। पीछे वाले ट्रक की स्पीड इतनी तेज थी कि आगे वाला ट्रक भी असंतुलित हो गया। इनमें एक ट्रक बीकानेर नम्बर का था तो दूसरा ट्रक पंजाब नम्बर का है। पंजाब नम्बर वाले ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मारी। जिसमें घायल अमृतसर निवासी ट्रक खल्लासी युवक घायल हो गया। राहगीरों ने ही उसे श्रीडूंगरगढ़ के उपजिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से घायल को बीकानेर रेफर कर दिया गया। ट्रक के ड्राइवर को मामूली चोटें आई है जबकि ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ड्यूटी ऑफिसर हेड कांस्टेबल भगवाना राम दल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे है।
लुधियाना निवासी है घायल
श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी इंद्र कुमार ने बताया- हादसे में घायल लुधियाना निवासी हरप्रीत सिंह पुत्र अजीत सिंह जट सिख उम्र 21 साल घायल हो गया है। उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है। दूसरा ट्रक बजरी से भरा हुआ था, जिसका चालक मौके से फरार हो गया। आशंका जताई जा रही है कि बीच रास्ते में ट्रक रोकने के कारण हादसा हुआ है।