उद्धव ठाकरे गुट के नेता की धमकी, ‘राहुल गांधी के चेहरे पर कालिख पोत देंगे’, कांग्रेस बोली, ‘हम ऐसी…’


- Maharashtra News: नासिक में शिवसेना यूबीटी के एक स्थानीय नेता ने राहुल गांधी के चेहरे पर कालिख पोतने और ऐसा न कर सकने पर काफिले पर पत्थर फेंकने की धमकी दी।
नासिक , 28 मई। नासिक में उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी के एक पदाधिकारी ने राहुल गांधी के चेहरे पर कालिख पोतने की धमकी दी. नासिक में पार्टी की शहरी इकाई के उपाध्यक्ष बाला दराडे ने कहा कि वो स्वतंत्रा सेनानी वीर सावरकर पर राहुल गांधी की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने इसकी जानकारी दी।




‘माफी वीर कहना अपमानजनक’


शिवसेना यूबीटी नेता के इस बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. दराडे का ये बयान महाविकास अघाड़ी के सहयोगी कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) में तनाव पैदा कर सकता है. शिवसेना यूबीटी नेता ने कहा कि हमें गर्व है कि हम वीर सावरकर की धरती पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा सावरकर को ‘माफी वीर’ कहना अपमानजनक है।
‘अगर कालिख नहीं पोत सके तो…’
दराडे ने कहा, “अगर राहुल गांधी नासिक आए तो हम उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे. अगर हम ऐसा नहीं कर सकते तो हम उनके काफिले पर पत्थर फेंकेंगे.” वीर सावरकर की जयंती पर उन्होंने ये बातें कही. नासिक के रहने वाले देवेंद्र भूतडा ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस किया है।
‘हमें एमवीए के लिए नतीजों की परवाह नहीं’
दराडे ने आगे कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की दिए गए कुछ बयान भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं. दराडे ने साफ किया कि एमवीए के लिए क्या नतीजा होगा इसकी परवाह नहीं है. हम वीर सावरकर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले किसी शख्स को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी का भविष्य चाहे जो भी हो, हम सावरकर का अपमान तो बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उद्धव ठाकरे की पार्टी और कांग्रेस ने क्या कहा?
शिवसेना यूबीटी की प्रवक्ता सुषमा अंधारे ने कहा कि दराडे के बयान पर कहा कि ये उनकी निजी राय है और उद्धव ठाकरे की पार्टी आधिकारिक स्टैंड नहीं है. वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि दराडे की धमकी कायराना है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी के पिता स्वर्गीय राजीव गांधी और दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश की एकता के लिए अपना जान न्योछावर कर दिया और हम ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।