अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत गोगामेड़ी स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य हुआ पूर्ण



- 22 मई को माननीय प्रधानमंत्री मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
- यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं, मुख्य द्वार अत्यंत आकर्षक, आधुनिकता के साथ परंपरा का समावेश
बीकानेर , 19 मई। अमृत स्टेशन योजना के तहत गोगामेड़ी स्टेशन पर 14.06 करोड़ रुपये से पुनर्विकास कार्य किया गया है। गोगामेड़ी के पुराने स्टेशन भवन में पर्याप्त स्थान की कमी थी और यात्री सुविधाओं को विकसित करने में कठिनाई हो रही थी। यात्री सुविधाओं में विस्तार करने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन बिल्डग का नवीनीकरण कर इसमें सुधार किया गया है। स्टेशन पुनर्विकास से अब स्टेशन बिल्डग में पर्याप्त स्थान उपलब्ध हुआ है। स्टेशन बिल्डग में बेहतर यात्री सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए समुचित क्षेत्र में टिकट सुविधा, बडा वेटग हॉल और 12 मीटर चौड़ाई या फुट ओवर ब्रिज उपलब्ध करवाया गया है।




गोगामेड़ी स्टेशन पर सर्कुलेटग एरिया के सुनियोजित विकास, आगमन और प्रस्थान की बेहतर व्यवस्था और पार्किंग स्पेस में सुधार किया गया है। इन कार्यों के होने से स्टेशन आने वाले यात्रियों की आवाजाही में आसानी होगी और वाहनों का सही तरीके से आवागमन हो सकेगा। इसके साथ ही प्लेटफार्म पर प्रतीक्षा करने वाले यात्रियों के लिए प्लेटफार्म शेल्टर प्रदान किए गए है, जो गर्मी और बरसात के मौसम में यात्रियों को सुविधा प्रदान करेंगे। उपयोगकर्ताओं को स्वच्छ और आरामदायक अनुभव प्रदान करने के लिए आधुनिक शौचालयों का निर्माण व सुधार किया गया है।


गोगामेड़ी स्टेशन के पुनर्विकास होने के बाद स्टेशन आधुनिकता और दक्षता का प्रतीक बन गया है, यह स्टेशन रेलवे के बुनियादी ढांचे और यात्री सुविधाओं में नए मानक स्थापित करेगा, साथ ही क्षेत्र की सांस् तिक विरासत को भी संरक्षित करेगा।
गोगामेड़ी स्टेशन पर जो यात्री सुविधाएं विकसित की गई है
उनमें नए स्टेशन भवन का निर्माण, प्रवेश और निकास द्वार पर पोर्च का निर्माण, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, पर्याप्त और सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था, प्रवेश हॉल, वेटिंग हॉल, स्टेशन भवन के अग्रभाग का सुधार, नए प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ नए शौचालय ब्लॉक और पानी के बूथ, बेहतर साइनेज, प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड और फुट ओवर ब्रिज शामिल है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर बीकानेर मण्डल में गोगामेड़ी सहित 23 स्टेशनों का लगभग 825 करोड़ रूपये से पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। जिनमें गोगामेड़ी, बीकानेर, लालगढ़, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, मंडी डबवाली, सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, कोसली, महेन्द्रगढ़, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, लोहारू, मंडी आदमपुर, रायसिंह नगर, हांसी, कलांवाली, भट्ट और अनूपगढ़ स्टेशन शामिल है।
इन स्टेशनों के पुनर्विकास में स्थानीय कला को ध्यान मे रखकर आधुनिकता का समावेश किया जा रहा है। यात्रियों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए आगमन और प्रस्थान का अलग-अलग प्रावधान किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए यहाँ पर आवश्यकता अनुसार लिफ्ट, एस्केलेटर, एग्जीक्यूटिव लांउज, वेटिंग रूम, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कैफेटेरिया, पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजना से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, लोगों को आने जाने मे सुविधा होगी, स्वच्छ और आधुनिक रेलवे स्टेशनों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास होगा।
स्टेशन पुनर्विकास की मुख्य विशेषताएँ
सोलर ऊर्जा हेतु 40 किलोवाट का सोलर प्लांट भी लगाया गया है ज जिसकी कीमत लगभग 21 लाख रूपये है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी एवं व्यापारी वर्ग भी लाभान्वित होगा।अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजना से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा एवं लोगों को आवागमन में सुविधा होगी । स्वच्छ और आधुनिक रेलवे स्टेशन होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे जिससे क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास होगा।
रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के अंतर्गत निम्नलिखित प्रमुख सुधार किए गए हैं:
लैंडस्केप के साथ सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार , टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर और ऑटो रिक्शा के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा यात्री क्षमता के अनुसार पर्याप्त क्षेत्र में प्रवेश हॉल का निर्माण ,प्लेटफॉर्म पर कोच की सही स्थिति जानने के लिए कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान, उन्नत व बेहतर वेटिंग रूम की सुविधा,स्टेशन बिल्डिंग के आंतरिक व बाहरी भाग में उत्कृष्ट साज-सज्जा के साथ नया स्वरूप प्रदान करना,नए प्लेटफॉर्म शेल्टर का प्रावधान, दिव्यांगजन की सुविधा हेतु टॉयलेट्स और वाटर बूथ की सुविधा, बेहतर साइनेज की सुविधा ,होर्डिंग्स एवं स्मारकीय झंडे का प्रावधान, स्टेशन पर उन्नत व बेहतर फर्नीचर की व्यवस्था ,एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान, स्टेशन तक पहुंच आसान बनाने के लिए स्टेशन सीमा मे आने वाले अतिक्रमण को दूर कर सुगम मार्ग स्थापित करना,पर्यावरण अनुकूल सौर ऊर्जा का उपयोग, दक्ष प्रकाश व्यवस्था, वर्षा जल संचयन प्रणाली का प्रावधान।